कौन हैं भारत के नए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, जानिए उनके बारे में जरूरी बातें

0
Advertisements
Advertisements

डेस्क: राजस्थान के झुंझुणूं जिले के किठाना गांव में कृषि परिवार में जन्मे जगदीप धनखड़ का उपराष्ट्रपति तक का सफर बेहद दिलचस्प रहा है. वह अपने छात्र जीवन में बहुत मेधावी छात्र रहे. उनका चयन आईआईटी, एनडीए और आईएएस के लिए हुआ था. लेकिन जगदीप धनखड़ ने वकालत को अपना प्रोफेशन चुना. उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय से विधि की पढ़ाई पूरी करने के बाद राजस्थान हाई कोर्ट फिर सुप्रीम कोर्ट में वकालत की. उनकी गिनती देश के बड़े लीगल माइंड्स में होती है.

Advertisements
Advertisements

जगदीप धनखड़ ने साल 1989 में पहली बार राजनीति में कदम रखा. उन्होंने जनता दल पार्टी के टिकट पर अपने गृह जिले झुंझणूं से लोकसभा का चुनाव लड़ा और रिकाॅर्ड मतों से जीतकर सांसद बने. इस दौरान उन्होंने संसदीय कार्यमंत्री के तौर पर अपनी सेवाएं दी. बाद में उन्होंने कांग्रेस जाॅइन कर लिया और वर्ष 1993 में वह अजमेर जिले के किशनगढ़ से राजस्थान विधानसभा पहुंचे. उन्होंने 2003 में कांग्रेस छोड़ दिया और भाजपा में शामिल हो गए. साल 2019 में उन्हें केंद्र सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किया गया.

Thanks for your Feedback!

You may have missed