जमशेदपुर महिला यूनिवर्सिटी में एडमिट कार्ड में नाम करेक्शन और रीरजिस्ट्रैशन के लिए कौन कर रहे है अवैध वसूली ???
जमशेदपुर :- जमशेदपुर महिला यूनिवर्सिटी के इन्टरमीडीएट सेक्शन में छात्राओ से अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के मुताबिक एडमिट कार्ड में नाम करेक्शन के नाम पर एक छात्रा से 500 रुपए और रीरजिस्ट्रैशन के नाम पर 3500 तक रुपये वसूले जा रहे है। इस मामले में जनरल सेक्शन ( सामान्य शाखा ) के तीन लोग राजेश पति , शोभा ओझा और प्रियंका मिश्रा का नाम सामने आ रहा है। हालांकि इस मामले में उच्च अधिकारिओ को भनक भी नहीं है। आरोप लगे लोगों से बात करने की कोशिश की गई तो शोभा ओझा ने सीधे तौर से अपना पल्ला झाड लिया। जबकि राजेश पति ने पहले तो अपने शराफत की हर बात कहने की कोशिश की लेकिन पड़ताल के दौरान खुद को फँसता देखकर अपनी हकीकत पर या गए और आखिरकार राजेश पति ने कबूल लिया कि रीरेजिस्ट्रैशन के लिए रांची आने जाने के खर्चा के नाम पर रुपए लिए थे। मामला यह है कि छात्राओ के विरोध करने के बाद खुद को फँसता देख जनरल सेक्शन की ओर से अब अन्य डिपार्ट्मन्ट का नाम भी लिया जा रहा है। इधर जनरल सेक्शन और डिपार्ट्मन्ट के उलझन के बीच छात्राओ की नैया मँझदार में फँसती जा रही है।