कब बनेंगे Abdu Rozik दूल्हा..?क्या फैंस का सपना रह जाएगा अधूरा…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- फेमस सिंगर और बिग बॉस फेम अब्दु रोजिक ने अपनी शादी पोस्टपोन कर दी है। अब्दु अगले महीने 7 जुलाई को अपनी मंगेतर अमीरा से शादी करने वाले थे। हालांकि अब्दु ने एक खास वजह से अभी इस शादी को टालने का फैसला लिया है। दरअसल अब्दु एक बॉक्सिंग फाइट ऑफर हुई है जोकि 6 जुलाई को दुबई के कोका कोला एरिना में होने वाली है।

Advertisements

सोशल मीडिया सेंसेशन और फेमस सिंगर अब्दु रोजिक ने जबसे अपनी शादी की अनाउंसमेंट की थी तब से हर कोई इसका इंतजार कर रहा था। लेकिन अब अब्दु को दूल्हा बनते देखने वाले फैंस को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। अब्दु ने अपनी शादी पोस्टपोन कर दी है। अब्दु की शादी 7 जुलाई को होने वाली थी लेकिन अब खबर आ रही है कि उन्होंने एक खास वजह से इसे कुछ समय के लिए टाल दिया है।

दरअसल अब्दु को उनकी पहली बॉक्सिंग फाइट ऑफर हुई है जो 6 जुलाई को दुबई के कोका कोला एरिना में होने वाली है। इस बारे में ईटाइम्स से हुई बातचीत में अब्दु ने बताया कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि जिंदगी में मुझे इस टाइटल के लिए बॉक्सिंग फाइट करने का मौका मिलेगा।

वाइफ करती है सपोर्ट

अब्दु ने कहा कि इस साल मेरे करियर और लव लाइफ में काफी कुछ बदलाव हुए हैं। लेकिन फिलहाल मुझे अपनी शादी पोस्टपोन करनी पड़ेगी क्योंकि ये मैच मुझे आने वाले समय में बहुत अच्छी फाइनेंशियल सिक्योरिटी देगा। अब्दु ने बताया कि उनकी पत्नी अमीरा भी उन्हें इस मामले में सपोर्ट करती हैं।

अब्दु ने कहा, “अमीरा मेरे फैसले को पूरी तरह से सपोर्ट करती है, क्योंकि इसके बाद से हम दोनों के लिए काफी कुछ बदल जाएगा। मेरे साइज के लोगों के लिए ये पहला ऐसा टाइटल है। अब्दु इसके लिए हैवी ट्रेनिंग भी लेंगे।”

दूसरे लोगों को मिले प्रेरणा

फिलहाल वेडिंग की दूसरी तारीख अभी फाइनल नहीं हुई है लेकिन अब्दु ने अपने फैंस और चाहने वालों से बोला है कि मैच के तुरंत बाद वो जल्द ही शादी की दूसरी डेट अनाउंट करेंगे। अब्दु ने कहा कि अभी वो पूरा ध्यान अपनी ट्रेनिंग पर लगाना चाहते हैं ताकि बॉक्सिंग रिंग में हिस्ट्री बना सकें। बता दें कि अब्दु WBC और IBA के एंबेस्डर हैं उनका कहना है कि इस नाते वो चाहते हैं कि उनके इस खेल से दूसरे दिव्यांग लोगों को भी उनसे प्रेरणा मिले।

Thanks for your Feedback!

You may have missed