SILVER WORK: चांदी का वर्क क्या होता है? यह कैसे बनता है और चांदी का वर्क फ़ायदा करता है या नुकसान?

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

SILVER WORK: अगर मिठाई पर चांदी  का वर्क लगा हो तो क्या कहने! है न ! मिठाई की शोभा ही बढ़ जाती है. लोग चांदी का वर्क हुई मिठाइयां बड़े शौक से खाते हैं. चांदी वर्क लगते ही मिठाई की कीमत भी बढ़ जाती है. ये देखकर बच्चे, बड़े सभी के मुंह में भी पानी आ जाता है. चांदी वर्क लगी हुई मिठाई खाते समय मन में यह सवाल तो जरूर आता है कि पेट में जो चांदी वर्क लगी मिठाई जा रही है वो कहीं नुकसान तो नहीं करेगी?

Advertisements
Advertisements

चांदी का वर्क क्या होता है? यह कैसे बनता है और चांदी का वर्क फ़ायदा करता है या नुकसान? क्या यह चांदी असली होती है या चांदी के नाम पर कुछ मिलावटी चीज हमें खिलाई जा रही है? आइये जानते हैं इन सवालों के जवाबों को

क्या होता है चांदी का वर्क 

क्यों होता चांदी के वर्क का इस्तेमाल

चांदी में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो मिठाई को लंबे समय तक ख़राब होने से बचाते हैं. मुख्य रूप से इसी गुण की वजह से मिठाइयों पर चांदी लगाने का चलन शुरू हुआ था. आजकल इसका इस्तेमाल सजावट के लिए भी किया जाने लगा है. इसमें एन्टीमाइक्रोबायल गुण होने के कारण बैक्टीरिया पनपने की संभावना बहुत कम हो जाती है, जिससे मिठाई या भोजन को विषाक्त होने से बचाया जा सकता है.

See also  नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी : भारतीय न्याय प्रणाली के सुधार पर बल और त्वरित न्याय की आवश्यकता पर चर्चा

ऐसे बनाया जाता है चांदी का वर्क 

चांदी वर्क बनाने के लिए चमड़े का उपयोग किया जाता है. चांदी को चमड़े में रख कर विशेष तरह के हथौड़े उसे लम्बे समय तक कूट-कूट कर पतला किया जाता है. ऐसा करने से चांदी की एक पतली झिल्ली जैसी परत बन जाती है. यही चांदी का वर्क होती है. उसके बाद इसे निकाल कर कागज़ में पैक करके बेचा जाता है. पशु के चमड़े में बने हुए चांदी के वर्क पूजा, व्रत आदि में काम लेने योग्य नहीं होते. इसीलिए वर्क बनाने के लिए पशु के किसी भी अंग का उपयोग करना प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसे बनाने के लिए अब जर्मन बटर पेपर नामक शीट या विशेष प्रकार से बनाये गए काले कागज़ का इस्तेमाल किया जाता है. आजकल यह मशीन की मदद से बनने लगे हैं.

शुद्ध चांदी से बने वर्क सीमित मात्रा में शरीर के अंदर जाने पर नुकसानदायक नही होते हैं, लेकिन अधिक मात्रा या नियमित रूप से  इसका इस्तेमाल नुकसान पहुंचा सकता है. चांदी की अधिक मात्रा शरीर में जाने से अर्जिरिया नामक बीमारी हो सकती है जिसमें त्वचा नीली हो जाती है. इसके अलावा, इसमें कैडमियम, निकिल लेड भी पाया जाता है. इसे बनाने वाली जगह की गंदगी भी आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed