खाली पेट चना और गुड़ खाने से क्या होता है? जानिए…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-गुड़-चना का सेवन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है, इनका सेवन रोजाना करने से कई तरह की शारीरिक समस्याओं से बचाव होता है और सेहत को लाभ मिलते हैं।

Advertisements

एक ओर जहां गुड़ में आयरन, मैग्नीशियम, फास्फोरस, ग्लूकोज, जिंक जैसे तत्व पाए जाते हैं तो वहीं चना में फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम और प्रोटीन पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं।

इसका सेवन सुबह खाली पेट करने से शरीर को भरपूर एनर्जी मिलती है। इसके साथ ही शरीर की इम्यूनिटी मजबूत होती है, जिससे संक्रामक रोगों से लड़ने में मदद मिलती है।

जिन लोगों को एनीमिया की शिकायत होती है, उन्हें गुड़-चना का सेवन करने की सलाह दी जाती है। इसके सेवन से शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ता है और खून की पूर्ति होती है।

वहीं चना-गुड़ के सेवन से हड्डियों को मजबूती मिलती है। इसके अलावा जोड़ों में होने वाले दर्द से भी छुटकारा मिलता है।

इसका सेवन करने से पाचन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं, चने में फाइबर पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है। ऐसे में कब्ज आदि की शिकायत दूर होती है।

चना-गुड़ का रोजाना सेवन करने से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है, जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है। ऐसे में जो लोग वजन कम करना चाहते हैं, उन्हें गुड़-चना का सेवन करना चाहिए।

गुड़-चना का सेवन करने से दिल की सेहत दुरुस्त रहती है, गुड़ में पोटैशियम की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है, जिस वजह से दिल की बीमारियों का खतरा कुछ हद तक कम होता है।

Thanks for your Feedback!

You may have missed