स्कूल गये थे बच्चे को लाने और घर में हो गयी चोरी

Advertisements

जमशेदपुर:- बिष्टुपुर गरम नाला की रहने वाली पुनिता कुमारी कल दोपहर को अपने बच्चे को लाने के लिये स्कूल गयी हुई थी. इस बीच ही पड़ोस का ही दीपक महतो छत के सहारे घर में घुसा और जेवर की चोरी कर ली. बच्चे को लेकर जब वह अपने घर पर पहुंची, तब घटना की जानकारी मिली. इसके बाद थाने पर जाकर मामला दर्ज कराया.

Advertisements
Advertisements

घटना के बाद से ही फरार है आरोपी

घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि आरोपी घटना के बादे से ही फरार हो गया है. अगर उसने चोरी नहीं की होती, तब वह घर से फरार क्यों रहता. घटना के दिन पड़ोस के लोगों ने भी पुनिता के घर पर उसे देखा था. इसके बाद ही उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये छापेमारी की जा रही है.

See also  जुगसलाई में जिसे घर में दिया पनाह उसी ने कर ली लाखों की चोरी

You may have missed