एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और नेता राघव चड्ढा की शादी का डेट आया सामने,लीला पैलेस’ में पंजाबी रीति-रिवाजों से बंधेंगे बंधन में
Advertisements
PARANEETI – RAGHAV : बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की शादी की चर्चा कई दिनों से चल रही है. कपल की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर बज बना हुआ है. इस बीच कपल की शादी की डेट सामने आ गयी है. रिपोर्ट्स की मानें तो परिणीति और राघव 24 सितंबर को उदयपुर के ‘लीला पैलेस’ में पंजाबी रीति-रिवाजों के साथ शादी करेंगे.. कपल की शादी की रस्में दो दिनों तक चलेगी. 23 सितंबर को मेहंदी, हल्दी और संगीत कार्यक्रम है. वहीं 24 सितंबर को परिणीति और राघव सात जन्मों के लिए एक-दूजे के हो गये. रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के बाद कपल गुरुग्राम में रिसेप्शन पार्टी भी करेंगे.
Advertisements