प्रमण्डल के तीनों जिलें में स्वेच्छा शुल्क विद्यालय का शुभारंभ किया गया

Advertisements

गम्हरिया (संवाददाता ):- वर्तमान शिक्षा व्यवसायीकरण के कारण महंगी है जिस कारण आम बच्चे आई एस पदाधिकारी बनने  की स्वपना सोच में ही खत्म हो जाता है । अब शिक्षा के प्रति गुरू की जागरूकता से गरीब वच्चों के स्वपना को तरासने की एक कदम सेवानिवृत शिक्षकों की टोली ने कदम उठायी है । उपलक्ष्य में शिक्षा शुल्क विद्यालय भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ ने बीड़ा उठा है । शनिवार को प्रमण्डल के तीनों जिलें में स्वेच्छा शुल्क विद्यालय का शुभारंभ किया गया । वही संध पुरे देश में 700 विद्यालय खोलने का लक्ष्य रखा है ।गांधी  जयंती के शुभ अवसर पर भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ के द्वारा चाईबासा जिला के वाद सरायकेला-खरसवां जिले के गम्हरिया दुर्गापूजा मैदान एक्सप्रेस कोचिंग सेंटर एवं पूर्वी सिंहभूम में स्वेच्छा शुल्क विद्यालय का शुभारंभ किया गया । संध के प्रदेश अध्यक्ष परमांनंद मोदी ने जानकारी देते हुये वताय की भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ में सभी सरकारी संस्थन से सेवानिवृत शिक्षिक है । जिनके द्वारा भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ के वैनर तले कोल्हान के तीनों जिले में स्वेच्छा शुल्क विद्यालय का शुभारंभ किया गया है । वच्चों के परिजन के इच्छा के मोताविक वच्चों से फीस निधारित कर वच्चों को वैकिंग, प्रसाशनिक प्रतियोगिता की तैयार करने का जिम्मा अनुभवी शिक्षकों के कधे पर है । जिस गरीब वच्चे भी प्रसाशनिक सेवा प्रतियोगिता में भाग ले सके । वही उन्होंने वताय की भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ सम्पूर्ण भारत में 700 की संख्या में स्वेच्छा शुल्क विद्यालय खोलने का लक्ष्य रखा है ।

Advertisements

You may have missed