वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी का रक्तदान शिविर गुरुवार को , रक्तदान के माध्यम से कोरोनाकाल में जान गवाएं व जमशेदपुर जी टाटा को संस्था देगी श्रद्धांजलि

Advertisements

जमशेदपुर :- शहर की सामाजिक संस्था वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी द्वारा संस्थापक दिवस के दिन गुरुवार को संस्था के सह संस्थापक स्वर्गीय महेश सिन्हा की पुण्य स्मृति में बिष्टुपुर स्थित क्यू रोड क्लब हाउस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है । संस्था के संस्थापक हरि सिंह राजपूत ने बताया कि कोरोनाकाल में कोरोना के वजह से संस्था के सह संस्थापक व पूर्व टाटा स्टील कर्मी स्वर्गीय महेश सिन्हा हम सभी को छोड़कर चले गए थे जिन्होंने वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी की एक मजबूत नीव रखी और निरन्तर अपने सामाजिक प्रयास से गरीब जरूरतमन्दो के लिए कई अभियान की शुरुवात कर मदद पहुचाने का काम किया था,उन्ही की याद में रक्तदान के माध्यम से संस्था उन्हें श्रद्धांजलि देकर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करेगी । कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा जहाँ शहर के कई गणमान्य लोग युवाओ का हौसला बढ़ाने आएंगे ।संस्था ने इस रक्तदान शिविर में जमशेदपुर वासियों से बढ़चढ़कर हिस्सा लेने व रक्तदान करने की अपील की है। मौके पर मौजूद हरि सिंह,शम्भू चौधरी,सन्दीप जंघेल,सुखविंदर सिंह,गगनदीप,अभिषेक झा,सिद्धक मौजूद थे ।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : नौ दिवसीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का हुआ समापन, सम्मानित हुए पदाधिकारी, महाभण्डारा में उमड़े लोग

You may have missed