ठंड में बेघर लोगो का सहारा बना वॉईस ऑफ ह्यूमैनिटी,आधी रात तक बाँटे कम्बल

0
Advertisements

जमशदपुर : शहर की सामाजिक संस्था वॉइस ऑफ़ ह्यूमैनिटी के युवाओ ने शहर में बढ़ती ठंड को देखते हुवे देर रात 2 बजे तक शहर के विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में घूम घूम कर फुटपाथ,बाजार व गलियों में खुले आसमान के नीचे सोने वाले सैकड़ो बूढ़े बुजुर्ग व बच्चों को कम्बल ओढ़ा कर राहत पहुंचाने का कार्य किया गया,जिसमे मुख्य रूप से स्टेशन,बिस्टुपुर,साकची,एग्रिको,गोलमुरी,बर्मामाइंस,बागबेड़ा,कदमा,टेल्को,गोविंदपुर व सोनारी के क्षेत्रो में टीम ने अभियान को चलाया ।संस्थापक हरि सिंह राजपूत ने बताया कि इस अभियान को पिछले 8 सालों से हर ठंड में लगातार चलाया जा रहा ताकि बढ़ती ठंड के वजह से किसी को अपनी जिंदगी न खोना पड़े और खुले में रात गुजारने वाले को राहत मिल सके,कार्यक्रम में शामिल हरि सिंह राजपूत,मोहन राव,चंदन,संदीप,गगनदीप,मोहित,अंकित,अभिषेक,महेश,क्रांति, उपेन्द्र,राहुल,विवेक,शुभम,प्रवीन,राकेश व अन्य शामिल हुए ।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : संतमत सत्संग का 33वां जिला वार्षिक अधिवेशन 15-16 जनवरी को

Thanks for your Feedback!

You may have missed