दवाई के अभाव में सांप का मारा विरंजी ने दम तोड़ा, पत्नी की हालत नाजुक
Advertisements
जमशेदपुर : सांप के डसने की दवाई एमजीएम अस्पताल में नहीं है. कुछ इसी तरह के दो रोगी को रविवार की रात के डेढ़ बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दवाई के अभाव में सरायकेला-खरसावां जिले के आरआइटी थाना क्षेत्र के पार्वतीपुर इंडस्ट्रीयल एरिया के रहनेवाले विरंची महतो ने सुबह 8.30 बजे दम तोड़ दिया. अभी पत्नी अंजना का इलाज चल रहा है. सांप के डसने से पति विरंची महतो की मौत हो गयी है जबकि अंजना महतो की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. वह बात भी नहीं कर पा रही है. वहां सांप को देखने के बाद डॉक्टरों का कहना है कि जहरीला सांप है. समय पर ठीक से इलाज नहीं हो पाने के कारण विरंजी की मौत हो चुती है. अब डॉक्टर अंजना की जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
Advertisements