हाथियों के उपद्रव मचाने से ग्रामीण दहशत में

0
Advertisements

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की कालिआम पंचायत के कई गांव में उपद्रव मचाने के बाद नौ जंगली हाथियों का दल राजाबासा जंगल में शरणागत है. हाथियों के जंगल में होने के कारण आसपास के कई गांव के ग्रामीण दहशत में है. ग्रामीण साल पत्ता तोड़ने और लकड़ी लाने के लिए जंगल भी नहीं जा रहे हैं. यह इलाका प्रखंड का सर्वाधिक हाथी प्रभावित बन गया है. गर्भाधान और सब्जी की खेती के लिए मशहूर इस पंचायत के किसान हाथियों के कारण काफी चिंतित हैं. पंचायत के मुखिया दासो हेंब्रम ने बताया कि जंगली हाथियों ने दो दिनों तक पंचायत क्षेत्र में उपद्रव मचाया.कई किसानों के खेत में खड़ी गरमा धान की फसल को पैरों से रौंदकर बर्बाद कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह पंचायत पूर्ण रूप से कृषि पर आश्रित है. जंगली हाथी धान के दोनों सीजन में ही भारी उपद्रव मचाते हैं और किसानों को नुकसान पहुंचाते हैं. सब्जी की फसल को भी हाथियों द्वारा नुकसान पहुंचाया जाता है. इस पंचायत के लिए जंगली हाथी सबसे बड़ी समस्या बन कर खड़े हैं. पंचायत क्षेत्र के राजाबासा जंगल में अक्सर जंगली हाथी रहते हैं. शाम होते ही जंगली हाथी जंगल से निकलकर गांव और खेत में उपद्रव मचाना शुरू कर देते हैं. मुखिया ने कहा कि जंगली हाथियों के कारण अब खेती करनी भी मुश्किल हो रही है. उन्होंने कहा कि वन विभाग जंगली हाथियों के उपद्रव से मुक्ति दिलाए.

Advertisements
Advertisements
See also  आदित्यपुर : अब हर तीन महीने में होगी "DISHA" की बैठक,ताकि विकास योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा की जा सके- संजय सेठ

Thanks for your Feedback!

You may have missed