नुक्कड़ नाटक व प्रदर्शनी आदि के माध्यम से सरकार की जन कल्याण योजनाओं को लेकर ग्रामीणों को कराया जा रहा है अवगत
पश्चिम सिंहभूम/हाटगम्हरिया: पश्चिम सिंहभूम जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल के निर्देशन पर आज हाटगम्हरिया प्रखंड के कुसमिता में मेला प्रदर्शनी-सह-नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ से संबंधित जागरूकता अभियान यथा मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से बालिका शिक्षा पर जोर, बाल विवाह प्रथा का उन्मूलन, महिला सशक्तिकरण आदि के बारे में बताया गया, साथ ही किशोरी समृद्धि योजना के बारे में ग्रामीण लोगों को जागरूक किया गया। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से गांव के युवा को रोजगार में कैसे मदद मिलेगा, उसके बारे में भी नुक्कड़ नाटक के दौरान ग्रामीण लोगों को अवगत करवाया गया। ग्रामीण लोगों ने बड़ी तादाद में नुक्कड़ नाटक में भाग लिया तथा ग्रामीण के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा। उक्त अवसर पर स्थानीय मुखिया, वार्ड सदस्य, सहिया तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।