भोजपुरी गाना… पुलिस, दारोगा, थानेदार जानेला …. मोर मजनुआ के यू पी बिहार जानेला…पर हथियार लहराते हुए जमशेदपुर सिटी एसपी के बॉडीगार्ड का वीडियो वायरल…



https://youtube.com/shorts/M94ALIYJ61I?feature=share


जमशेदपुर :- जमशेदपुर के सिटी एसपी के विजय शंकर के बॉडीगार्ड का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वह हथियार लहराते हुए नजर आ रहा है. वीडियो विश्वकर्मा पूजा के समय का बताया जा रहा है. वीडियो में सिटी एसपी का वाहन भी नजर आ रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बॉडीगार्ड एक भोजपुरी गाने में नाच रहा है और उसके नीचे हथियार रखे हुए है . वह हाथ में एक पिस्टल भी लेकर लहरा रहा है. मामले को लेकर सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि यह कोई अपराध नहीं है. अगर बॉडीगार्ड ने गोली चलाई होती तो उसपर कार्रवाई की जा सकती थी पर उसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला है जिसे अपराध की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता.
