छत पर रखे पानी की टंकी से आ रहा है बेहद गर्म पानी, ये 5 सिंपल धांसू जुगड़ा आजमाएं, नल से निकलेगा ठंडा-ठंडा वॉटर…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-गर्मी में छत पर रखा पानी का टंकी काफी गर्म हो जाता है. दिन में अगर आपने बाथरूम में नहाने के लिए नल खोला तो इतना गर्म पानी आता है कि जैसे त्वचा ही जल जाए. ऐसे में कुछ उपायों को अपनाकर आप वॉटर टैंक को कूल रख सकते हैं.
गर्मी के मौसम में बिना स्नान किए नहीं रहा जाता है. कुछ लोग तो ऐसे होते हैं जो दिन भर में दो से तीन बार नहाते हैं. लेकिन भीषण गर्मी में तो कई बार नल से पानी भी इतना गर्म आता है कि नहाने के बाद भी लगता है जैसे गर्मी से राहत नहीं मिली. दरअसल, भीषण गर्मी में छत पर लगे पानी की टंकी के साथ ही पानी भी गर्म हो जाता है. जब आप नहाने के लिए 9 बजे से शाम 5 बजे तक नल चलाते हैं तो पानी इतना गर्म आता है कि नहाने के मन नहीं करता. यदि आप भी ये समस्या झेल रहे हैं तो आप यहां बताए गए कुछ ट्रिक्स को ट्राई करके देखें. टंकी का पानी ठंडा बना रहेगा और आप दिन में भी ठंडे पानी से नहाने का मजा ले सकेंगे.
गर्मियों में टंकी के पानी को ठंडा करने के टिप्स

Advertisements

1. यदि आपको गर्मी में सुबह के 10-11 बजे भी नल से गर्म पानी मिल रहा है तो आप अपने छत पर लगे पानी की टंगी को कवर करके रखें. इसके लिए आप बड़ा सा प्लास्टिक कवर खरीद लें. ढेर सारे पेपर, गत्ता भी ऊपर में रख सकते हैं ताकि डायरेक्ट धूप ना लगे. छत से लगे वाटर पाइप पर कपड़ा लपेट सकते हैं. इससे भी काफी हद तक पानी गर्म होने से बचा रहेगा.
2. यदि आपका वॉटर टैंक छत पर बीचों बीच या कहीं ऐसी जगह रखा है जहां सीधे धूप उसके ऊपर पड़ती हो तो इसी आप किसी और जगह भी रख सकते हैं. यदि सीमेंट का फिक्स टंगी ना बना हो और ये काम संभव है तो आप टंकी को छाए वाली जगह में रखवा दें. इससे पानी बहुत अधिक गर्म नहीं होगा.
3. आपका अपना घर है और टंकी खराब हो गई है तो उसे बदल कर शेड वाली जगह पर ही वॉटर टैंक लगवाएं. इससे धूप जितनी भी होगी टंकी का पानी गर्म नहीं होगा. शेड वाली कोई जगह हो तो वहां पानी की टंकी लगवाएं.
4. अधिकतर छतों पर काले रंग की पानी की टंकी लगी नजर आती है. गर्मी में काला रंग धूप को अधिक एब्जॉर्ब करता है. इससे भी टंकी अधिक गर्म रहती है. बेहतर है कि आप सफेद, नीले, स्काई ब्लू रंग का वॉटर टैंक लगवाएं. नया नहीं लगवाना तो काले रंग पर इन्हीं रंगों को पेंट कर दें. इससे पानी थोड़ा बहुत तो ठंडा बना रहेगा.
5. बहुत अधिक गर्मी है और नल से पानी भी गर्म आ रहा है तो आप चाहें तो बाल्टी भरने के बाद उसमें कुछ बर्फ के टुकड़े डाल सकते हैं. ये ही काम आप टंकी में कर सकते हैं. मार्केट से आप बर्फ की सिल्ली खरीद कर लाएं और टंकी में डाल दें. पानी काफी देर तक कूल बना रहेगा.

Thanks for your Feedback!

You may have missed