वीर शहीद गणेश हांसदा फ़ेलोशिप 2022 की प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा रविवार 31 जुलाई 2022 को होगी आयोजित

0
Advertisements
Advertisements

बहरागोड़ा / जमशेदपुर : वीर शहीद गणेश हांसदा फ़ेलोशिप के तीसरे वर्ष 2022 के लिए प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा 31 जुलाई 2022, दिन रविवार को जे सी हाई स्कूल, घाटशिला में आयोजित होगी। घाटशिला अनुमंडल के बहरागोडा, चाकुलिया, धालभूमगढ़, घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया व गुड़ाबांधा प्रखंडों के विभिन्न सरकारी विद्यालयों से इस वर्ष 10वी की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले लगभग 42 बच्चों ने फ़ेलोशिप के लिए आवेदन किया था।

Advertisements

प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा दो पालियों मे आयोजित होगी, पहली पारी में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक बच्चे विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान की वस्तुनिष्ठ परीक्षा में शामिल होंगे, वही दूसरी पारी में दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक सामान्य ज्ञान व व्यक्तित्व मनोविज्ञान पर आधारित लिखित परीक्षा में भाग लेंगे।

प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में सफल बच्चे 07 अगस्त 2022 को आयोजित साक्षात्कार परीक्षा में भाग ले सकेंगे। फ़ेलोशिप परीक्षा व बच्चों के पारिवारिक आर्थिक सामाजिक पृष्ठभूमि के विश्लेषण के माध्यम से पांच बच्चों को अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा। जिन्हें इण्टर से लेकर स्नातक तक की पढ़ाई में लगातार सहयोग व मार्गदर्शन करने की संस्था की कोशिश होगी, ताकि सुविधावंचित पृष्ठभूमि से आने वाले प्रतिभावान बच्चे अपने सपनों को पूरा करने की दिशा में निर्बाध प्रयास कर सके।

गलवान वीर शहीद गणेश हांसदा जी एवं देश के नाम अपनी अमर शहादत देने वाले समस्त वीर शहीदों की अमर विरासत से बच्चों एवं युवाओं को प्रेरित करने हेतु अनोखी सामाजिक पहल वीर शहीद गणेश हांसदा फ़ेलोशिप एवं वीर शहीद गणेश हांसदा पुस्तकालय का संचालन सामाजिक संस्था निश्चय फाउंडेशन के द्वारा किया जाता है। अभियान के माध्यम से फिलहाल 11 बच्चे पढ़ाई कर रहे है।

Thanks for your Feedback!

You may have missed