Advertisements
Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- नवरात्र भारतवर्ष में हिंदूओं द्वारा मनाया जाने वाला प्रमुख पर्व है । इस दौरान मां के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है । वैसे तो एक वर्ष में चैत्र, आषाढ़, आश्विन और माघ के महीनों में कुल मिलाकर चार बार नवरात्र आते हैं लेकिन चैत्र और आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तक पड़ने वाले नवरात्र काफी लोकप्रिय माना गया हैं । बसंत ऋतु में होने के कारण चैत्र नवरात्र को वासंती नवरात्र तो शरद ऋतु में आने वाले आश्विन मास के नवरात्र को शारदीय नवरात्र भी कहा जाता है । चैत्र और आश्विन नवरात्र में आश्विन नवरात्र को महानवरात्र कहा जाता है । इसका एक कारण यह भी है कि ये नवरात्र दशहरे से ठीक पहले पड़ते हैं दशहरे के दिन ही नवरात्र को खोला जाता है । नवरात्र के नौ दिनों में मां के अलग-अलग रुपों की पूजा को शक्ति की पूजा के रुप में भी देखा जाता है । मां शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी ,चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्रि मां के नौ अलग-अलग रुप हैं । नवरात्र के पहले दिन घटस्थापना की जाती है। इसके बाद लगातार नौ दिनों तक मां की पूजा व उपवास किया जाता है । दसवें दिन कन्या पूजन के पश्चात उपवास खोला जाता है । आषाढ़ और माघ मास के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाले नवरात्र गुप्त नवरात्र कहलाते हैं । हालांकि गुप्त नवरात्र को आमतौर पर नहीं मनाया जाता लेकिन तंत्र साधना करने वालों के लिये गुप्त नवरात्र बहुत ज्यादा मायने रखते हैं । तांत्रिकों द्वारा इस दौरान देवी मां की साधना की जाती है ।

Advertisements
Advertisements

नवरात्र पर्व तिथि व शुभ – मुहूर्त 2021

चैत्र (वासंती) नवरात्र : 13 से 22 अप्रैल तक ।

You may have missed