स्वदेश दर्शन 2.0 की डीएमसी बैठक में विभिन्न बिन्दुओ पर हुई चर्चा
Advertisements
सरायकेला: जिला समाहरणालय के सभागार में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार की अध्यक्षता में स्वदेश दर्शन 2.0 की डीएमसी बैठक हुई। बैठक में डीएमए एक्टीविटी,मास्टर प्लान एल्टरेशन वन,न्यूज लेटर एप्रूवल,वेव कंटेंट एप्रूवल,भूमि डिमाकेशन व अतिक्रमण एवं बिजली विभाग के पोल समेत अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में एडीसी,कार्यपालक अभियंता स्वर्णरेखा बांध प्रमंडल टू चांडिल, जिला पर्यटन नोडल पदाधिकारी,जिला पर्यटन विशेषज्ञ, स्वदेश दर्शन 2.0 परियोजना के परियोजना समन्वयक व परियोजना प्रबंधक मौजूद थे।
Advertisements