राजनगर में डॉ बी मंडल की हत्या के डेढ़ माह बाद क्लिनिक में तोड़-फोड़

Advertisements

Advertisements

राजनगर। राजनगर सिजुलता के रहने वाले डॉ बी मंडल की हत्या के ठीक डेढ़ माह बाद ही बदमाशों उनके क्लिनिक में बुधवार की देर रात तोड़-फोड़ की. घटना में बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरा खोल लिया और डीबीआर से सभी रिकार्डिंग को भी डिलिट कर दिया है. गुरुवार को परिवार के सदस्यों को घटना की जानकारी मिली थी. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
Advertisements

Advertisements

डॉ बी मंडल का अपहरण के बाद हत्या की घटना के बाद से ही पूरे परिवार के लोग डरे-सहमे से हैं. ऐसे में क्लिनिक में बदमाशों की ओर से तोड़-फोड़ किए जाने से उनकी परेशानी और बढ़ गई है. राजनगर थाना प्रभारी अमिश कुमार ने बताया कि घटना की जांच शुरू की गई है. आरोपियों का भी पता लगाने का काम किया जा रहा है.
