Velentine day special:-प्यार से ज़िन्दगी खुबसूरत….प्यार जिंदगी सजाता है, सवारता है और निखारता भी है… हमारे शहर के लोग भी जुटे है इस दिन को खास बनाने में ….

Advertisements

वैलेंटाइंस डे स्पेशल :- वैलेंटाइन डे यानि प्यार से प्यार के इज़हार का दिन. ये वो दिन है जब आप अपने किसी खास को अपने दिल की बातें कहते हैं, अपनी मोहब्बत का इकरार और इजहार करते हैं. इस दिन हवाओ में भी प्यार घुला होता है हर तरफ प्यार ही प्यार नजर आता है. ये प्यार, लगाव और प्यार के एहसास को एक दुसरे के साथ शेयर और सेलेब्रेट करने का दिन है.
इस दिन को हर कोई अलग अलग अंदाज में सेलिब्रेट करना पसंद करता है. अधिकतर कपल्स इस दिन एक दूसरे के साथ कुछ खास पल गुजारना पसंद करते हैं और एक दूसरे को प्यार का अहसास देते हैं. खास बात ये है कि भारत ही नहीं बल्कि विश्व के कई और देशों में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि वैलेंटाइन डे की शुरुआत कब हुई?
14 फरवरी में वैलेंटाइन डे को सेंट वैलेंटाइन का दिन या फीस्ट ऑफ सेंट वैलेंटाइन भी कहते हैं. इसे थर्ड सेंक्चुरी के रोमन सेंट, सेंट वैलेंटाइन के सम्मान में मनाया जाता है, माना जाता है कि सेंट वैलेंटाइन ने ईसाई जोड़ो को शादी करने में मदद की थी. 18वीं सदी से ही इसे सेलेब्रेशन के तौर पर मनाया जाने लगा. इस दिन को उनसे जोड़कर हर साल विश्व के कई हिस्सों में मनाते हैं. साथ ही, ये भी माना जाता है कि वैलेंटाइंस डे का उद्भव या कहें शुरुआत रोमन फेस्टिल Lupercalia से हुआ है.
माना जाता है कि सैंट वैलेंटाइन पूरी दुनिया में प्यार को बढ़ाने के बारे में सोचते थे, लेकिन जहां वह रहते थे वहां उस शहर के राजा क्लॉडियस को ये बात मंजूर ना थी. राजा का मानना था कि प्यार और शादी पुरुषों की बुद्धि और शक्ति को खत्म कर देती है. इसलिए राजा ये आदेश दिया था, वहां के सैनिक और अधिकारी शादी नहीं करेंगे.

Advertisements

वैलेंटाइन डे मनाने का चलन पूरी दुनिया में काफी लम्बे समय से चल रहा है. ये सिर्फ प्रेमी जोड़ो के लिए नहीं बल्कि नवविवाहितो के लिए भी स्पेशल होने वाला है. जमशेदपुर शहर के कई न्यूली मैरिड कपल अपने इस खास दिन को, अपने इस पहले वैलेंटाइन डे को यादगार बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते:-

See also  आदित्यपुर : आदित्यपुर और आरआईटी पुलिस ने 2 दिन में करीब 1 करोड़ रुपए की स्क्रेप के साथ 2 स्क्रेप संचालकों को पकड़ कर साबित कर दिया है कि चोरी की घटनाओं में स्क्रेप टाल की भूमिका
रश्मि उपाध्याय, अभिषेक उपाध्याय

कुछ  महीने पहले ही रश्मि उपाध्याय और अभिषेक उपाध्याय की शादी हुई है और वो बताते है की वैलेंटाइन डे प्यार का दिन है, आप जिनसे प्यार करते हो उनसे इजहार करने का दिन है. और वो अपने पहले वैलेंटाइन डे को बहुत खास बनाना चाहते है. उनका कहना  है की खुद से ही अपने घर को डेकोरेट करेंगे और फॅमिली के साथ घर पर ही केक कटिंग कर सेलिब्रेट करेंगे.

स्वाति आनंद,आशीष कुमार सिंह

टेल्को निवासी स्वाति आनंद और आशीष कुमार सिंह की शादी पिछले साल हुई है लेकिन ये उनका पहला वैलेंटाइन डे है और वो कहते है की जीवन में हर चीज जो पहला होता है वो बहुत खास होता है और इसलिए दोनों quality टाइम एक दुसरे के साथ स्पेंड करना  चाहते है, इस दिन को यादगार बनाना चाहते जिसे लेकर दोनों बहुत एक्साइटेड है. साथ ही दोनों कहीं घुमने जाने का प्लान बना रहे है . स्वाति आनंद ने बताया की वो किसी होटल या रेस्टोरेंट में जाकर डिनर करने की सोच रहे . उन्होंने कहा की शादी के बाद ये पहला वैलेंटाइन डे है, इसलिए इसको बहुत स्पेशल बनान चाहते है.

दीक्षा उपाध्याय,प्रकाश उपाध्याय

दीक्षा उपाध्याय और प्रकाश उपाध्याय की शादी इस वैलेंटाइन वीक में ही यानि 9 फरवरी 2022 को हुई है. ये उनका पहला वैलेंटाइन डे है जिसे वो खुबसूरत और यादगार बानने के लिए अपनी पत्नी दीक्षा उपाध्याय को सरप्राइज देना चाहते है. और  उनका मनना है की पति पत्नी में प्यार तो रहता ही है लेकिन उस प्यार को इजहार करने का उसे एहसास करने का यह एक अच्छा मौका है.

See also  आदित्यपुर : केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन की घोषणा की, 65 लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ : गांगुली
मेघा ग्रोवर,वैभव शेट्टी

वैलेंटाइन डे को वैभव बहुत खास दिन मानते है वो इसलिए क्योंकि उनका मानना है की शादी जिम्मेदारियों का दूसरा नाम है. आपके अपने घरवाले के प्रति जिम्मेदारी होती है, अपने काम  के प्रति जिम्मेदारी होती है, तो कहीं  न कहीं  उन बिजी शेड्यूल से भी अपनी साथी के लिए या अपने लिए समय निकलना बहुत जरुरी हो जाता है.  ताकि आपके रिश्ते की जो मासूमियत है, आपके रिश्ते की जो बोंडिंग है वो बनी रहे . और वैलेंटाइन डे इसलिए भी खास होता क्योंकि ये ऐसा दिन है जब पूरी दुनिया प्रेममयी हुई रहती है.  तो ये खास दिन अपने लाइफ पार्टनर को एहसास दिलाने के लिए है , उन्हें बताने के लिए है की शादी के कुछ सालों बाद भी हमारे प्यार में कुछ बदलाव नहीं आया है . और इसलिए उन्होंने ये प्लान बनाया है की वो अपने पार्टनर के साथ आउटिंग पर जायेंगे  और वो सारी चीजें  करना चाहते है जिससे उनकी पत्नी को ख़ुशी मिले .

जूही मिश्रा, अमित मिश्रा

अमित मिश्रा बताते हैं  की प्यार करना, किसी की केयर करना, बहुत आसान है पर उसे बताना उतना ही मुश्किल है . और कई लोग तो इतने संकोची होते है की किसी के प्रति प्यार और डेडीकेशन रखते है पर सालों साल  बता नहीं पाते  है. तो मुझे ऐसा लगता है की अगर ये खास दिन मिला है अगर आप किसी के लिए कुछ फील करते है या आप किसी की केयर करते है तो एक तो किसी खास दिन का इंतजार उन्हें करना नहीं चाहए पर फिर आप थोड़े शाय है तो भी आपको ऐसे मौके की तलाश करनी चाहिए जब आप अपने दिल की बात साझा कर सके और वैलेंटाइन डे से अच्छा मौका और क्या हो सकता है. और मेरे लिए जितने भी लोग खास है जिनसे मई प्यार करता हूँ,जिनकी मै केयर करता हूँ मै सबसे ये बताऊंगा की आप सब मेरे लिए कितने इम्पोर्टेन्ट है. साथ ही मै अपनी लाइफ पार्टनर को ख़ुशी देने की कोशिश करूँगा मुझसे जो बन पाए मै वो सब करूँगा ये बताने के लिए की वो मेरे लाइफ में कितनी स्पेशल है .

See also  राजनीति विज्ञान परीक्षा: अच्छे अंक पाने के लिए एबीएम कॉलेज के प्राध्यापक नवनीत कुमार सिंह के सुझाव
श्वेता उपाध्याय, आलोक उपाध्याय

वैलेंटाइन डे हमारे लिए बहुत खास दिन है.हम हर साल इसे बड़े ही प्यार से मनाते है. पिछले 7 साल में ऐसा कभी नहीं हुआ जब हम साथ न रहे हो, एक दुसरे के लिए कुछ स्पेशल न किये हो. लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारी के कारण इस दिन पर  हम साथ नहीं है लेकिन हमारा प्यार साथ है.

विनीता ओझा, डी. के. ओझा

वैसे तो प्यार किसी दिन का मोहताज नहीं होता पर कई बार कुछ बात, कुछ ज़ज्बात अगर स्पेशल दिन पर हो तो और भी खबसूरत हो जाता है और वैलेंटाइन डे उन्हीं  खास दिनों में से एक है.प्‍यार, प्रेम और मोहब्‍बत की इबादत का दिन, हमें भी इंतजार होता है इस दिन का, आज के दिन को हम दोनों घर पर ही रहकर अपनी पसंद का खाना बनायेंगे और केक काट कर सेलिब्रेट करेंगे.

 

 

You may have missed