जुगसलाई के आर पी पटेल मे 18+के लोगो का टीकाकरण शुरू , भाजपा नेता सह सैल्युट तिरंगा के प्रदेश सचिव रवि शंकर तिवारी ने बांटे मास्क ,सेनिटाइज़र और पानी के बोतल

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- जुगसलाई के आर पी पटेल मे 18+के लोगो का टीकाकरण आज से शुरु कर दिया गया।मौके पर नगरपालिका के विशेष पदाधिकारी जगदीश प्रसाद , भाजपा नेता सह सैल्युट तिरंगा के प्रदेश सचिव रवि शंकर तिवारी मौजूद रहे। रवि शंकर तिवारी और उनकी टीम ने लोगो के बीच मास्क सेनिटाइज़र और पानी के बोतल का वितरण किया।
मौके पर समाजसेवी अखिलेश उपाध्याय ,सतीश सिंह,ओम प्रकाश पाठक,राजेश सिंह,रंजन पाण्डेय,संस्था के रास्ट्रीय स्टेटजी ऐण्ड प्लानिंग के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ,राजन मिश्रा उपस्थित  रहे। ज्ञात हो की श्री तिवारी ने ही आर पी पटेल स्कूल को 18+के लोगो के टीकाकरण के लिये स्थाई केंद्र बनाने की माँग की थी और संस्था के तरफ से लेटर भी दिया था। टीकाकरण के दौरान रविशंकर तिवारी ने लोगो के बीच मास्क , सैनीटाईजर और पानी बोतल का वितरण भी किया .

Advertisements
Advertisements
See also  ट्रैफ़िक पुलिस अपने रवैया मे सुधार लाये अन्यथा आजसू पार्टी सुधारने का कार्य करेंगी - सहिस

You may have missed