शहर में एक आदर्श के रूप में बना चिन्मया विद्यालय का वैक्सीनेशन सेंटर, लोगों को नहीं हो रही असुविधा
जमशेदपुर : जिला प्रशासन शहर में जगह-जगह वैक्सीनेशन सेंटर खोलती जारही है इसी बीच टेल्को टाटा मोटर्स एवं चिन्मया स्कुल मैनेजमेंट के सहयोग से जिला प्रशासन ने वैक्सीनेशन देने का काम शुरू किया है. बता दें कि जमशेदपुर में वैक्सीन लेने वालो की रफ़्तार बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय भूमिका निभा रहा है. और इसी क्रम में इस सेंटर में वैक्सीन देने की क्षमता को 500 से बढा कर 1000 कर दिया गया है. इस सेंटर की खास बात यह है की यहाँ लोगो को लाइन लगने की जरुरत नहीं होती. वैक्सीन लेने वाले व्यक्ति को सबसे पहले टोकन दिया जाता है और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सभी को क्लास रूम में बैठाया जाता है, साथ ही हर एक कमरे में लोगों को बोरियत महसूस ना हो उसके लिए प्रोजेक्टर के जरिये न्यूज़ चैनल का प्रसारण चलता रहता है. इसके साथ लाइव वीडियो के माध्यम से वैक्सीनेशन के काम को भी देख सकते हैं. इसके साथ ही सभी लोगो के लिए ग्लूकोज पानी की व्यवस्था तथा जगह-जगह ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन भी लगाया गया है ताकि लोग खुद को सैनिटाइज भी कर सके, स्कूल प्रबंधन के लगभग 40 कर्मचारी इस वैक्सीनेशन के काम में सहयोग दे रहे हैं.
इस बारे में स्कुल की प्रिंसिपल ने बताया
स्कूल की प्रिंसिपल “मीना मिल्खा” ने बताया की हमें बहुत ही कम समय में पूरी तैयारी करनी पड़ी, लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर काफी मात्रा पर बनाई गई है. टाटा मोटर्स के माध्यम से स्वास्थ कर्मियों तथा ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था भी की गई है.
हालाँकि जिला प्रशासन की भी कोशिश है कि लोगो को आसानी से वैक्सीन मिल सके. इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से अलग-अलग जगहों पर वैक्सीन सेन्टर कि शुरूआत की गई है. बता दें कि स्कूल प्रबंधन का काफी सहयोग से ये पूरा संभव हो पा रहा है . जिसमे मुख्य रूप से डॉ सरिता कुमारी, योगेश पाण्डे एवं अन्य स्कुल कर्मियों का विशेष योगदान है.