पटमदा में दो बाइक में भिड़ंत, दो घायल, एमजीएम में चल रहा है इलाज
Advertisements
जमशेदपुर (संवाददाता ) :– पटमदा के लायाडीह के पास दो बाइकों में आज दोपहर भिड़ंत हो गयी. घटना में दोनों बाइक सवार घायल हो गये हैं. घटना के बाद दोनों का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. घायलों में पटमदा घाघरा के रहने वाले दीनबंधू महतो और टुंगबुरू का रहने वाला गोविंदा सोरेन सामिल हैं. घटना में दोनों को काफी चोटें आयी है. एमजीएम अस्पताल में दीनबंधू ने बताया कि वह डिमना मोड़ की तरफ जा रहा था. इस बीच बीच ही महुलबेड़ा लायाडीह के पास हादसा हो गया. घायल गोविंदा सोरेन का कहना है कि वह टुंगबुरू गांव का रहने वाला है और अपने एक रिश्तेदार से मिलने के लिये महुलबेड़ा की तरफ जा रहा था.
Advertisements