सादे समारोह में मनाया गया उत्कलमनी गोपबंधु दास की पूण्यतिथी

0
Advertisements

घाटशिला। मऊभंडार क्षेत्र अर्न्तगत टुमांगडूंगरी स्थित उत्कल क्लब परिसर में सोमवार को उत्कलमनी गोपबंधु दास की 97र्वे पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत ने कहा पंडित गोपबंधु दास दार्शनिक, समाजसेवी, स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद के साथ ही समाज सभा में अग्रणी भूमिका के रूप अपना जीवन का कार्यशैली के साथ अपना पहचान समाज में प्रतिष्ठित किए थे। आज संपूर्ण उड़ीसा में विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, विधानसभा सचिवालय ,विभिन्न शहरों में उनकी प्रतिमा स्थापित किया गया है । युवा पिढ़ि को उनके जीवनी के बारे में अध्ययन कर सामान्य प्रतिष्ठित होने की जरूरत है। श्रद्धांजलि सभा में प्रताप दास, कमल दास, शंभू गोप, गोनू नामता, बंधु गोप, मनमत जाना ,मनीष कर्मकार, निकू बेहरा, सुब्रत प्रमाणिक, शंकर दास, दिनेश जाना, दिवाकर करवा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Advertisements
See also  कुड़मि छात्र संगठन ने राज्यपाल से की टुसू को राजकीय पर्व घोषित करने की मांग

Thanks for your Feedback!

You may have missed