UPSC First Attempt Toppers: पहला अटेंप्ट, पहली रैंक! यूपीएससी के इतिहास में दर्ज है इन IAS अफसरों के नाम…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल है. कई अभ्यर्थी सालों की मेहनत के बाद अपने आखिरी अटेंप्ट में इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं. वहीं, कई ऐसे भी अभ्यर्थी हैं, जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा के पहले अटेंप्ट में ही पहली रैंक हासिल कर खास रिकॉर्ड बना लिया.

Advertisements
Advertisements

UPSC First Attempt Toppers:

हर साल लगभग 10 लाख युवा यूपीएससी सीएसई परीक्षा देते हैं. इनमें से कुछ हजार उसमें पास हो कर सिविल सर्विस जॉइन कर पाते हैं. यूपीएससी परीक्षा में कैंडिडेट को उसके वर्ग के हिसाब से अटेंप्ट मिलते हैं. कई अभ्यर्थी यूपीएससी परीक्षा के आखिरी अटेंप्ट में सफलता के झंडे गाड़ते हैं तो कुछ पहले में पास हो जाते हैं. इन यूपीएससी टॉपर्स में कुछ ऐसे अफसरों के नाम भी हैं, जिन्होंने अपने पहले ही अटेंप्ट में यह परीक्षा पास कर ली थी. इस लिस्ट में आईएएस टीना डाबी, कनिष्क कटारिया, भावना गर्ग, सौरभ बाबू माहेश्वरी, अंकुर गर्ग, रूपा मिश्रा और शाह फैसल के नाम शामिल हैं.

Kanishak Kataria IAS: आईएएस कनिष्क कटारिया राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं. उनके पिता सांवर मल वर्मा प्रमोटी आईएएस अधिकारी हैं. कनिष्क आईआईटी बॉम्बे से पासआउट हैं. उन्होंने आईआईटी जेईई परीक्षा में 44वीं रैंक हासिल की थी. कनिष्क 2018 में अपने पहले प्रयास में पहली रैंक के साथ यूपीएससी टॉपर बने थे. उन्होंने 2025 अंकों में से कुल 1121 अंक हासिल किए थे. तब उनकी उम्र 26 साल थी. आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में बीटेक करने के बाद कनिष्‍क कटारिया ने कोरिया में स्थित सैमसंग कंपनी में डेढ़ साल तक नौकरी की थी.

See also  यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा परिणाम upsc.gov.in पर घोषित,विवरण जांचें...

Tina Dabi IAS: टीना डाबी देश की सबसे चर्चित आईएएस अफसरों में शामिल हैं. उन्होंने 2015 की यूपीएससी परीक्षा में फर्स्ट रैंक हासिल की थी. आईएएस टीना डाबी के पिता जसवंत डाबी बीएसएनएल में महाप्रबंधक के पद पर तैनात थे. टीना की मां हिमानी डाबी ने भारतीय इंजीनियरिंग सर्विस से वीआरएस लिया था. टीना की बहन रिया डाबी और पति डॉ. प्रदीप गवांडे भी आईएएस अफसर हैं. वहीं, रिया के पति मनीष कुमार एक आईपीएस अफसर हैं. टीना डाबी हाल ही में मैटरनिटी लीव से लौटी हैं और फिलहाल जयपुर में पोस्टेड हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

Shah Faesal IAS: शाह फैसल जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं. चर्चित आईएएस अफसर ने शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसकेआईएमएस), श्रीनगर से डॉक्टरी की पढ़ाई की है. वहां वह गोल्ड मेडलिस्ट थे. साल 2009 में वह यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में पहली रैंक हासिल करने वाले पहले कश्मीरी बने थै. उन्होंने इस परीक्षा में एक और रिकॉर्ड बनाया था. शाह फैसल ने यह परीक्षा अपने पहले ही प्रयास में पास कर ली थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में भी पढ़ाई की है. फैसल ने सरकारी नौकरी छोड़ राजनीति की लाइन पकड़ ली थी. लेकिन अब वह प्रशासनिक सेवा में वापस आ चुके हैं.

Roopa Mishra IAS: ओडिशा में जन्मीं आईएएस रूपा मिश्रा ने 2003 की यूपीएससी परीक्षा में अपने पहले अटेंप्ट में पहली रैंक हासिल की थी. उनके ऑप्शनल विषय साइकोलॉजी और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन थे. उनके पिता Dandanirodha Mishra भी ब्यूरोक्रेसी में थे. उनकी मां ऊषा रानी भी ओडिशा शिक्षा सेवा के एक कॉलेज में लेक्चरर रह चुकी हैं. रूपा मिश्रा के एक भाई Subhra रंजन भी ओडिशा सरकार के साथ सलाहकार के तौर पर काम करते हैं. रूपा ने उत्कल यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है. वह शादी के बाद आईएएस अफसर बनी थीं.

Thanks for your Feedback!

You may have missed