UPSC CDS II 2024 : यूपीएससी सीडीएस II का नोटिफिकेशन जारी, BA, BTech पास के लिए सेना में अफसर बनने का मौका…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- यूपीएससी ने सीडीएस II 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए पुरुष और महिलाएं दोनों आवेदन कर सकती हैं. सीडीएस-2 के माध्यम से आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में 459 अफसरों की भर्ती होगी. इसके लिए लिखित परीक्षा और एसएसबी इंटरव्यू होगा।

Advertisements

भारतीय सेना में 12वीं ही नहीं, ग्रेजुएशन के बाद भी ऑफिसर पद पर भर्ती हुआ जा सकता है. इसके लिए संघ लोक सेवा आयोग साल में दो बार कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) का आयोजन करता है. यूपीएससी ने कल 12वीं पास के लिए एनडीए II 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया था. आयोग ने आज सीडीएस .. 2024 का भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके माध्यम से आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में 459 अफसरों की भर्ती होगी. इसके लिए आवेदन यूपीएससी की वेबसाइट /upsc.gov.in पर जाकर करना है।

यूपीएससी सीडीएस II 2024 के जरिए एसएससी (पुरुष) और महिला (नॉन टेक्निकल) कोर्स में दाखिला मिलेगा. यह कोर्स इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून, इंडियन नेवल एकेडमी, एझिमाला, एयरफोर्स एकेडमी हैदराबाद, ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई में होगा.

यूपीएससी सीडीएस II 2024 वैकेंसी

इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून (159वां कोर्स)-100इंडियन नेवल एकेडमी, एझिमाला कोर्स- 32एयरफोर्स एकेडमी, हैदराबाद (प्री-फ्लाइंग) ट्रेनिंग कोर्स- 32ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई (122वां एसएससी पुरुष) नॉन टेक्निकल कोर्स- 276ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई (36वें एसएससी महिला ) नॉन टेक्निकल कोर्स-19.

शैक्षिक योग्यता

IMA और अन्य ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी- किसी भी डिसिप्लिन में बैचलर डिग्री.इंडियन नेवल एकेडमी- इंजीनियरिंग की डिग्री.एयरफोर्स एकेडमी- किसी भी डिसिप्लिन में डिग्री. लेकिन 12वीं साइंस स्ट्रीम (PCM) से पास होना चाहिए।

उम्र सीमा

सीडीएस II 2024 के लिए उम्मीदवारों की उम्र 20 से 24 साल के बीच होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क

सीडीएस II 2024 के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है. हालांकि एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फ्री है.

कैसे करना है आवेदन

सीडीएस II 2024 के लिए आवेदन यूपीएससी की वेबसाइट पर जाकर करना है. आवेदन फॉर्म भरने से पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना है.

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट http://upsconline.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2: होमपेज पर यूपीएससी सीडीएस 2 भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: आवेदन फॉर्म में जानकारियां भरें.

स्टेप 4: आवेदन फॉर्म सबमिट करें.

स्टेप 5: आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

स्टेप 6: भविष्य के के लिए सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास रखें।

 

 

 

 

Thanks for your Feedback!

You may have missed