आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले के छः प्रखंड के छः पंचायत एवं दों नगर निकर के दों वार्ड में लगाया गया शिविर

0
Advertisements

सरायकेला-खरसावां: जिले भर में ‘आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। जहां विभिन्न विभागों के 22 स्टाल लगा योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान किया जा रहा है साथ ही लोगों के समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया जा रहा है।

Advertisements

जिले में आज सभी छह प्रखंड के छः पंचायत एवं दो नगर निकाय क्षेत्र के 2 वार्ड में ‘आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चांडिल के पंचायत भवन में आयोजित ‘आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल पहुंचे। आयोजित “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए। उपायुक्त ने सभी स्टॉल का निरीक्षण करते हुए प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली एवं उनके त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि आमजनों की सम्स्याओं का समाधान अधिकारियों की प्राथमिकता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा आपके द्वार तक पहुंचकर आपको योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना है कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। उपायुक्त ने कहा यह कार्यक्रम दों चरणों में आयोजित किया जा रहा है। पहला पाली 12 अक्टूबर से 22 अक्टूबर एवं दूसरा पाली 1नवंबर से 14 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है। उपायुक्त के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। उपायुक्त ने कहा सभी प्रखंड के सभी पंचायतो में यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित होकर सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले। ऐसा आप खुद भी करें और अपने आस पास के लोगो को भी प्रेरित करें ताकि उन्हें जानकारी के आभाव में योजना के लाभ से वंचित ना रहना पड़े।

See also  आदित्यपुर : बांदो दाराह टूसू मेला सीतारामपुर में उमड़ा जनसैलाब, सांसद विद्युत वरण महतो ने झारखंड सरकार से किया टूसू में सामूहिक अवकाश की मांग

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त द्वारा विभिन्न योजना अंतर्गत चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण भी किया गया। उपायुक्त ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, अन्नप्राशन, के लाभुकों का उत्साहवर्धन किया। उपायुक्त ने कहा लाभ प्रदान करने वाले व्यक्ति अगर अपने आसपास के लोगों को भी प्रेरित करते हैं तो शत प्रतिशत लोगों को सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सकेगा।

कार्यक्रम में उपायुक्त के साथ अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल रंजीत लोहरा, जिला परिषद सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभाग के पदाधिकारी एवं BDO, CO एवं अन्य उपस्थित रहे।

Thanks for your Feedback!

You may have missed