तेजस्विनी परियोजना के तहत किशोरियों व युवतियों को आत्म निर्भर बनने के उद्देश्य से किया गया काउंसलिंग
बारियातु: बारियातु प्रखंड अंतर्गत गोनिया पंचायत सचिवालय परिसर में मंगलवार को ह्युम पीपल टू पीपल इंडिया और महिला बाल विकास सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा संचालित तेजस्विनी परियोजना के तहत 18 से 24 वर्ष के किशोरियों व युवतियों को आत्म निर्भर बनने के उद्देश्य से JITM संस्था के द्वारा रीटेल सेल्स के लिए काउंसलिंग किया गया। रीटेल सेल्स में टोटल 30 किशोरियों का काउंसलिंग किया गया जिसमे 18 किशोरियों का चयन किया गया। प्रखंड तेजस्विनी परियोजना के प्रखंड समन्वयक प्रेम शंकर सिंह ने बताया की पहले किशोरियों को जीवन कौशल के 4 मॉड्यूल का प्रशिक्षण दिया गया जिसमे किशोरियों को तेजस्विनी परियोजना के मध्यम से सशक्त किया गया और अब इन्हें TSP यानी ट्रेनिंग सर्विस प्रोवाइडर से रीटेल सेल्स का प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जा रहा है ताकि किशोरियां आत्म निर्भर बन सके और अपने जीवन को बेहतर बना सके । JITM संस्था से आए मॉबिलेजर दीपक कुमार ने किशोरियों का काउंसलिंग किया। मौके पे क्षेत्र समन्वयक उगेशर प्रजापति ,क्लस्टर समन्वयक रामचंद्र उरांव युवा उत्प्रेरक शांति देवी, कंचन देवी, मनोरमा देवी , सबिता कुमारी , आशा देवी क्लब के आरती कुमारी,प्रतिमा कुमारी ,गीता कुमारी, किरण कुमारी पूजा आंसू सूरजमणि, पार्वती,प्रियंका खुशी पुष्पा सुशांति सहित कई किशोरियां उपस्थित रहे।