सम्पूर्ण मानवता कल्याण संघ के नेतृत्व में शहीद साबुआ हांसदा के शहादत दिवस पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित , डॉ संजय गिरी ने किया नेतृत्व

Advertisements
Advertisements

चाकुलिया (संवाददाता ):- आज दिन रविवार को सम्पूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी के नेतृत्व में चाकुलिया प्रखंड के केरूकोचा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें कुल 200 मरीजों की जाँच की गई । इस दौरान जमशेदपुर शहर के अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया । कैम्प में मुख्य रूप से डॉ संजय गिरी जनरल फिजिशियन एवं शिशु रोग विशेषज्ञ , डॉ दीपा पटनायक दंत रोग विशेषज्ञ , डॉ बिनोद चंद्र नायक जनरल फिजिशियन , डॉ विकाश साहू , हड्डी रोग एवं फिजियोथेरेपिस्ट विशेषज्ञ , डॉ गौतम घोष टी बी रोग विशेषज्ञ , डॉ किरण सिंह स्त्री रोग विशेषज्ञ , डॉ प्रकाश राय ऑडियो एवं स्पीच थेरपी एवं ए एस जी आई हॉस्पिटल साकची के डॉक्टर भी मौजूद रहें। कार्यक्रम का उद्घाटन शहीद साबुआ हांसदा की पत्नी बाली हांसदा ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के महासचिव अभिषेक गौतम , जॉइंट सेक्रेटरी रविशंकर तिवारी , संस्था के ग्रामीण अध्यक्ष राशु भुइँया , शुभम भोल, हमबीर हेम्ब्रम , जितेंद्र नाथ टुडू , रामनाथ कर्माकर , पीयूष महतो, दिनेश हांसदा इत्यादि का सहयोग रहा। डॉ संजय गिरी ने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज के आख़िरी व्यक्ति तक चिकित्सा सेवा पहुँचाना है। कार्यक्रम वीर शहीद साबुआ हांसदा के शहादत दिवस के अवसर पर किया गया था।

Advertisements
Advertisements
See also  रामनवमी में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जमीन से लेकर स्क्रीन तक प्रशासन की नजर, डीसी - एसएसपी बाइक से निकले...

You may have missed