प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में गूगल मीट के माध्यम से बैठक सम्पन्न ,आजादी के अमृत महोत्सव एवं लीगल सर्विस अंतर्गत किए जाने वाले कार्यक्रमों पर हुई चर्चा

Advertisements
Advertisements
Advertisements

सरायकेला खरसावां:- प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश  विजय कुमार के अध्यक्षता एवं उपायुक्त  अरवा राजकमल के उपस्थिति में गूगल मीट के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सिविल सर्जन, समाज कल्याण पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारीगण के साथ एक विशेष बैठक आयोजित किया गया। उक्त बैठक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश  विजय कुमार एवं उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने आजादी के अमृत महोत्सव एवं लीगल सर्विस वीक अंतर्गत किए जाने वाले कार्यक्रमों के सफल संचालन एवं कार्क्रम के प्रचार प्रसार पर बिंदुवार चर्चा कर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान बताया गया की आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले के समुदायिक भवन या टाउन हॉल में 6 नवंबर को मेगा शिविर तथा रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा ताकि योजनाओं से वंचित लाभुकों को लाभ दिया जाए साथ हि जिले में खून की कमी से किसी की जन ना जाये इस हेतु इक्छुक लोग रक्त दान कर सकेंगे।

Advertisements
Advertisements

उपायुक्त ने कार्यक्रम हेतु बनाई जा रही कार्य योजनाओं के संबंध के विस्तार पूर्वक चर्चा कर कार्यक्रम स्थल चिन्हित करने तथा सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सम्बंधित पदाधिकारी को निदेश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार करने की बात कही।

कोविड टीकाकरण में लाए प्रगति – उपायुक्त
इस दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंडों में किए जा रहें कोविड टीकाकरण का समीक्षा कर कोविड टीकाकरण में सुधारात्मक प्रगति लाने के निदेश दिए, उपायुक्त ने कहा सभी BDO प्रखंड स्तर पर लगातार सप्ताहिक BLTF बैठक बनाते हुए कोविड टीकाकरण में प्रगति लानइ के निदेश दिए।

You may have missed