प्रखंड विकास पदाधिकारी तांतनगर की अध्यक्षता में जन्म-मृत्यु निबंधन से संबंधित बैठक आयोजित

Advertisements
Advertisements

चाईबासा (संवाददाता ):- प्रखंड विकास पदाधिकारी तांतनगर की अध्यक्षता में जन्म- मृत्यु निबंधन से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला संख्याकी पदाधिकारी, एमओआईसी, सभी एएनएम, पंचायत सचिव शिक्षा विभाग के कर्मचारी सहित अन्य उपस्थित रहे।बैठक के उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा जानकारी दिया गया कि संस्थागत जन्म और मृत्यु की सूचना संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सूचित करना अनिवार्य है, और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र एमओआईसी के स्तर से निर्गत किया जाना है। प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि संस्थागत जन्म में किसी भी बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र नहीं छूटना चाहिए जन्म के साथ साथ ही बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र भी निर्गत करने हेतु एमओआईसी को निर्देशित किया गया। साथ ही साथ उसकी सूची प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया ताकि सूची को पंचायत सचिव के साथ साझा किया जा सके और किसी भी प्रकार के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र से बचा जा सके प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा स्वास्थ्य विभाग और पंचायत विभाग को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक 15 दिनों के भीतर वे आपस में निर्गत किए गए प्रमाण पत्र के डाटा का मिलान करेंगे और गलत या फर्जी प्रमाण पत्र मिलने पर उस पर त्वरित कार्रवाई भी करेंगे।

Advertisements

 

See also  आदित्यपुर : विवादित चहारदीवारी का मामला सुलझा, सीओ ने मापी कराकर एक फीट पीछे से दिया चहारदीवारी देने का आदेश

You may have missed