आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146 वी जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-काशी साहू कॉलेज स्थित सभागार में सरदार वल्लभ भाई पटेल की तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर जिला मुख्य न्यायधीश के नेतृत्व में राष्ट्रीय एकता दिवस का शपथ ग्रहण किया गयालौह पुरुष सरदार पटेल ने देश की आजादी के संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई- जिला मुख्य न्यायधीश । आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला में आज नेहरू युवा केंद्र सरायकेला द्वारा काशी साहू कॉलेज स्थित सभागार में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146वीं जयंती के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम में जिला मुख्य न्यायाधीश श्री विजय कुमार के नेतृत्व में सरदार पटेल की तैलीय चित्र पर माल्यार्पण एवं राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ ग्रहण कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ।कार्यक्रम को जिला मुख्य न्यायाधीश, जिला सत्र न्यायाधीश, नगर पंचायत उपाध्यक्ष समेत अन्य डालसा के सदस्यगण द्वारा सम्बोधित किया गया। इस दौरान सभी गणमान्य अतिथियों ने राष्ट्र की एकता और अखंडता पर अपने अपने गंतव्य रख एकता दिवस पर विस्तृत जानकारी साझा कई गई।

Advertisements
Advertisements

इस अवसर पर माल्यार्पण के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचारों को स्मरण करते हुए जिला मुख्य न्यायधीश ने कहा कि सरदार पटेल देश के महत्वपूर्ण सामाजिक और राजनीतिक नेताओं में से एक थे। लौह पुरुष सरदार पटेल ने देश की आजादी के संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संघर्षों में तपकर उनका मनोबल लोहे की तरह दृढ़ हो गया था। अपनी इसी इच्छा शक्ति व दृढ़ मनोबल के दम पर उन्होंने देश की आजादी के बाद “एक भारत” बनाने का ऐसा मुश्किल काम कर दिखाया जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। भारत के राजनीतिक इतिहास में सरदार पटेल के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। देश की आजादी के संघर्ष में उन्होंने जितना योगदान दिया उससे ज्यादा योगदान उन्होंने स्वतंत्र भारत को एक करने में दिया। पटेल राष्ट्रीय एकता के बेजोड़ शिल्पी व नए भारत के निर्माता थे। नीतिगत दृढ़ता के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने उन्हें सरदार एवं लौह पुरुष की उपाधि दी थी। इस दौरान उन्होंने जानकारी साझा करते हुए कहा जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर आगामी 6 नवंबर को रक्तदान शिविर एवं सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित लाभार्थियों को लाभनवित करने तथा योजनाओं के जानकारी साझा करने के उदेश्य से मेगा शिविर मेगा शिविर आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं एवं अन्य सदस्य गणों से अपने आस-पास इसकी प्रचार-प्रसार व्यापक रूप से करने के अपील की

See also  सरायकेला में चंपाई सोरेन ने झामुमो के गणेश महाली को पछाड़ा, 35,493 वोटों की बढ़त

राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ ग्रहण किया गया
इसके पश्चात जिला मुख्य न्यायाधीश श्री विजय कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने का संकल्प लिया। शपथ में देश की एकता एवं अखंडता के क्षेत्र में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदानों को स्मरण करते हुए सत्य एवं निष्ठा के साथ देश की आंतरिक सुरक्षा में अपना योगदान समर्पित करने का संकल्प लिया गया।ज्ञात हो की जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंड मुख्यालय, सरकारी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में पटेल जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया जँहा सम्बंधित पदाधिकारी के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित कर सरदार बल्लभ भाई पटेल के तेल के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया तथा रास्ते की एकता का शपथ गृह किया गया ।

You may have missed