उदय कोटक की ख्वाहिश थी क्रिकेटर बनने की , लेकिन खड़ा कर दिया कोटक जैसा बड़ा बैंक…Kotak Bank की इनसाइड स्टोरी…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :-Kotak Mahindra Bank की नींव देश के सबसे सफल बैंकरों में शुमार उदय कोटक (Uday Kotak) ने महज 26 साल की उम्र में रखी थी. 30 लाख के शुरुआती निवेश से शुरू हुए इस बैंक की मार्केट वैल्यू अब 3.66 लाख करोड़ रुपये हो गई है. हालांकि, फिलहाल ये RBI के निशाने पर है.
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) सुर्खियों में है. इस बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बड़ा एक्शन लेते हुए इसे नए ग्राहक जोड़ने से रोक दिया है, यही नहीं अब बैंक नए क्रेडिट कार्ड भी जारी नहीं कर सकता है. आरबीआई के निशाने पर आए कोटक महिंद्रा बैंक की गिनती दिग्गज Banks में होती है और इसे शुरू करने वाले उदय कोटक (Uday Kotak) देश के सबसे सफल और अमीर बैंकर माने जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि Kotak Bank Founder का सपना बैंकर नहीं, बल्कि क्रिकेटर बनने का था, फिर एक एक्सीडेंट ने तस्वीर ही बदल दी और खड़ा हो गया कोटक महिंद्रा बैंक. आइए जानते हैं इस बैंक के शुरुआत की दिलचस्प कहानी…

Advertisements
Advertisements

उदय कोटक ने 1985 में रखी थी नींव
कोटक महिंद्रा बैंक साल 1985 में अस्तित्व में आया था. हालांकि, 38 साल तक इस बैंक को फर्श से अर्श तक पहुंचाने के लिए मेहनत करने वाले उदय कोटक (Uday Kotak) ने बीते 1 सितंबर 2023 को मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया था. अब वे गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में बैंक से जुड़े हैं. अपनी समझ और काबिलियत की दम पर उदय कोटक ने तमाम मुश्किलों से जूझते हुए Kotak Mahindra Bank को टॉप बैंकों की कतार में लाकर खड़ा कर दिया.

Thanks for your Feedback!

You may have missed