रमाडा होटल समीप युवती से छिनतई करते दो युवक पुलिस की गिरफ़्त में!एक भागने में सफल.

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-पूर्वी सिंहभूम जिला के बिस्टुपुर थाना अंतर्गत रमाडा होटल गोलचक्कर के समीप राह चलते युवती का पर्स छीनकर भागने का का प्रयास करते दो युवक धराया.बता दे शुक्रवार शाम 7:30 के करीब बाइक सवार तीन युवक राह देख रहे थे कि कब शिकारी आये और शिकार करू उसी बीच रमाडा होटल गोलचक्कर समीप रोड क्रोस कर रही युवती की लुटेरे ने पर्स लूटने का प्रयास करने लगे पर नाकामयाब हुए.

Advertisements

स्थानीय लोगो ने बताया युवती का पर्स लूटने का प्रयास तीन युवकों ने किया था जिसमे युवती ने सतर्कता दिखाई उसी बीच एक लुटेरा गाड़ी से गिर पड़ा. बाइक की स्तिथि गड़बड़ाई और दोनों लुटेरे भी गिरे.स्थानीय लोग भीड़ देख सामने जाते ही मामला का पता लगा दोनो युवको को धर दबोचा जिसके उपरांत एक युवक भागने में समल रहा.

युवती ने हिम्मत दिखाई जिससे दो लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में आ पाए.मौजूद लोगो ने घटना की जानकारी बिस्टुपुर थाना को दि सूचना मिलते ही बिस्टुपुर थाना प्रभारी ने तत्परता दिखा गश्ती दल को घटना स्थल भेज दोनों युवकों को हिरासत में लिया गया.फिलहाल पुलिस दोनों से पूछ ताछ कर रही है.

See also  आदित्यपुर : डायन के संदेह में 2 पोतों ने अपनी दादी की कर दी थी हत्या, रेल पटरी पर मिली बगैर सिर की नंग धड़ंग महिला की हुई पहचान, हत्यारे भी पकड़ाए...

Thanks for your Feedback!

You may have missed