जमशेदपुर कोर्ट हाजत से दो कैदी हुए फरार , वेंटीलेटर काट कर भागा कैदी ,जाँच शुरू

Advertisements

जमशेदपुर :-आज दिन शुक्रवार को दोपहर में जमशेदपुर कोर्ट हाजत से  दो कैदी फरार हो गए।  जिसकी सूचना मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।  सूचना पाकर डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता मौके पर पहुंचे और मामले को जांच में जुट गए। खबर है कि कैदी कोर्ट हाजत में लगे वेंटीलेटर के रॉड को तोड़कर पीछे से नाली की ओर से फरार हुए है ।  डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ कर रहे है, मिली जानकारी के अनुसार हाजत में चार कैदी मौजूद थ जिसमें दो कैदियों के मदद से दो कैदी फरार हो गए है। बताया जाता है कि छत से सटा हुआ दो वेंटिलेटर है जिसमे रॉड लगा हुआ है। जिसे काट कर कैदी फरार हुए । हालांकि कैदियों के पास काटने का जुगाड़ कहां से आया, उस दौरान पुलिसवाले क्या कर रहे है, उस दौरान कैदियों की क्या हरकतें थी, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है।  आसपास के एरिया को सील कर उसकी छानबीन भी शुरू कर दी गयी है। इस बारे में पुलिस का अधिकारिक बयान खबर लिखे जाने तक जारी नहीं हो पाया है  लेकिन ऐसा संदेह होता है कि ऐसी घटना को अंजाम दें की तैयारी में कैदी पहले से ही थे जिसके वजह से आसानी से चकमा देकर फरार हो गए ।

Advertisements
Advertisements
See also  पोटका के राजनगर तिरिंग के पास बाइक को बचाने के चक्कर में सूमो नियंत्रण खो बैठा, घटना में महिला की मौत, छह घायल

You may have missed