हल्दीपोखर में ताला तोड़कर दो लाख की चोरी, चोरों ने बंद मकान में दिया घटना को अंजाम

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर: पोटका हल्दीपोखर के पास रहने वाले देवाशीष दे का परिवार शनिवार की रात जमशेदपुर गया हुआ था. रात को वे अपने घर पर नहीं लौटे थे. रविवार की सुबह लौटने पर देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ है और घर के सामान बिखरे हुए हैं. जांच करने पर पाया कि चोरों ने रुपये और जेवर को मिलाकर करीब 2 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली है. घटना के बाद आज सुबह ही देवाशीष ने इसकी जानकारी थाने पर जाकर दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और परिवार के सदस्यों से बातचीत करने के साथ ही सामानों को इधर-उधर बिखरा हुआ देखा. घर के भीतर रखा अलमारी औ बक्से को टूटा हुआ पाया गया. भुक्तभोगी देवाशीष की ओर से घटना के संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
Advertisements

