बिरसानगर से दो गैस सिलेंडर व नकद 20 हजार की चोरी

0
Advertisements

जमशेदपुर । शहर के बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर 3 की रहने वाली नीलम गुप्ता के घर में देर रात नशा करने वाले लोगों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना में नीलम को करीब 60 हजार रुपये तक का नुकसान हुआ है. घटना के बाद मामला थाने तक पहुंचा था और पुलिस भी जांच में पहुंची थी.

Advertisements

भुक्तभोगी नीलम ने बताया कि उनकी आंख रात के एक बजे खुल गई थी. तब उनकी नजर टीवी की तरफ गई थी. देखा कि टीवी गायब है. इसके घर के अन्य सदस्यों को जगाया और घटना की जानकारी दी. पता चला कि चोरों ने दो गैस सिलेंडर, नकद 20000 रुपये व अन्य सामान लेकर गए हैं इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को जाकर दी गई. परिवार के लोगों ने बताया कि घर के ठीक पीछे ही नशा का सेवन कुछ युवा करते हैं. उन्हें आशंका है कि उनकी तरफ से ही घटना को अंजाम दिया गया होगा.

See also  बालीगुमा में साढ़े 3 साल के मासूम से अप्राकृतिक यौनाचार का प्रयास

Thanks for your Feedback!