खड़ंगाझार में ई-श्रम पंजीयन के लिए दो दिवसीय निःशुल्क विशेष कैम्प का शुभारंभ, पहले दिन 200 का रजिस्ट्रेशन

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-भाजपा नेता अंकित आनंद और शिक्षा सत्याग्रह संस्था की पहल पर खड़ंगाझार में दो दिवसीय निःशुल्क ई-श्रम पंजीयन विशेष कैम्प का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। यह कैम्प बुधवार की सुबह 8 से रात 8 बजे तक भी संचालित होगी। शिविर के उद्घाटन के मौके पर पूर्व भाजपा प्रवक्ता अंकित आनंद ने लोगों को जागरूक भी किया। उन्होंने बताया कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों का डाटाबेस तैयार करने के लिए ई श्रम पोर्टल लांच किया गया है। असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को अब ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराने के बाद सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा। असंगठित श्रमिकों का पंजीकरण कराने लिए उन्हें जागरूक किया जा रहा है। अंकित आनंद ने बताया कि पंजीकरण के बाद श्रमिकों व मजदूरों के यूनिक आइ कार्ड बनाए जाते हैं। इस यूनिक आइडी से असंगठित श्रमिकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना सहित सरकार की ओर से दी जाने वाली अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी मिलता है। इसका एक साल का खर्च भी सरकार स्वयं ही वहन करेगी। असंगठित श्रमिक किस वर्ग से है इसका खाका तैयार करने के बाद सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ आसानी से मिल सकेगा। श्रमिकों की विभिन्न गतिविधियों और वह किस राज्य से किस राज्य में जा रहे हैं उसे भी आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा। आपदा के समय इन असंगठित श्रमिकों तक आसानी से मदद पहुंचाई जा सकेगी। सरकार रोजगार के अवसर भी सृजित कर सकेगी। साथ ही यदि कहीं किसी विशेष वर्ग के श्रमिकों की जरूरत होगी तो इसी यूनिक आइडी के माध्यम से इन लोगों को सूचित भी कर दिया जाएगा। 16 से 59 वर्ष आयु तक के वैसे असंगठित कामगार जिन्हें EPFO और ESIC का लाभ नहीं मिलता वे इसके अंतर्गत अपना निःशुल्क निबंधन करा सकते हैं। खड़ंगाझार में सीएससी संचालक दीपक श्रीवास्तव के सहयोग से उक्त कैम्प का आयोजन किया गया है जो बुधवार सुबह 8 से रात्रि 8 तक जारी रहेगी। पंजीयन शिविर के शुभारंभ के मौके पर भाजपा नेता अनिल श्रीवास्तव, पंकज मिश्रा, रीमा मिश्रा, अशोक स्वामी, हरिशंकर सिंह, गिरधारी शर्मा, रविरंजन पांडेय, निर्मला देवी, स्वाधीन बैनर्जी, विवेक प्रसाद, हेमंत दास, राजीव पांडेय सहित अन्य मौजूद थें।

Advertisements

You may have missed