बंगाल के दुर्गापुर में दो दिवसीय मेजर ध्यानचंद किक बॉक्सिंग कप का आयोजन

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

इस खेल दिवस के अवसर पर बंगाल के दुर्गापुर में दो दिवसीय  28 एवं 29अगस्त को मेजर ध्यानचंद किक बॉक्सिंग कप (अमेच्यूर और प्रो)2022 का आयोजन कराया गया। यह चैंपियनशिप शिव किकबॉक्सिंग एकेडमी द्वारा दुर्गापुर के मैन गेट लिंक पार्क में आयोजित किया गया था। जिसमे जमशेदपुर के झारखण्ड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर के टीम ने भाग लिया और उम्दा प्रदर्शन करते हुए 2 रनर अप का खिताब अपने नाम किया। इस चैंपियनशिप में झारखण्ड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर की ओर से 13 प्रतिभागियों ने भाग लिया जो अलग अलग जगहों में ट्रेनिंग करती हैं।जैसे जे. एच.तारापुर विद्यालय बिष्टुपुर, जमशेदपुर बालिका विद्यालय साकची, टेल्को रिक्रिएशन क्लब और नरवापहार मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर। ये सारे प्रतिभागी इन सारे ब्रांचो में झारखण्ड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर के निगरानी में ट्रेनिंग करते है। सारे प्रतिभागी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने अपने वर्ग में मेडल जीते और 4 गोल्ड और 9सिल्वर मेडल प्राप्त किए। गोल्ड पाने वाले खिलाडियों के नाम अनन्या कुमारी , चंदना महतो, रानोती टुडू एवं महिला प्रशिक्षक शिल्पी दास। सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले सीनियर खिलाड़ी तृषा दास, डी. अनवेशा, रुचिका हरलाला और जूनियर खिलाड़ी अलिशा भारती, अंकिता महाली, राजनंदिनी सिंह, महिमा सिंह, श्रिस्टी झा है। सारे प्रतिभागियों का जमशेदपुर लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया और खूब बधाइयां दी गई । मौके पर डॉक्टर संजय गिरी सर झारखण्ड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर के अध्यच, श्री अमरजीत सिंह राजा वाइस प्रेसिडेंट, श्री दिनेश कुमार जी चेयरमैन और टेल्को रिक्रिएशन क्लब के मैनेजर श्री एन. के. वर्मा जी ने सभी खिलाडियों का प्रोत्साहन किया और सभी का मनोबल बढ़ाया की इसी तरह आगे भी अपने ट्रेनिंग सेंटर की अपने छेत्र राज्य और अपने गुरु का नाम रोशन करे। टीम का नेतृत्व झारखण्ड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर के मुख्य कोच सुनील कुमार प्रसाद की देख रेख में हुआ उन्होंने इसी तरह आगे भी सभी की अच्छी सफलता के लिए सुभकमनाए दी। ज्ञात हो की ये सारे प्रतिभागी सुनील कुमार जी के ट्रेनिंग सेंटर के अन्तर्गत प्रशिक्षण लेते हैं।टीम के मैनेजर के रूप में ट्रेनिंग सेंटर के ऋषिकेश कुमार थे।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed