हजारो करोड़ के जीएसटी घोटाले में दो सगे भाई कोलकाता से गिरफ्तार
जमशेदपुर। जमशेदपुरकी जीएसटी इंटेलिजेंस ने अरबों रुपये के जीएसटी घोटाले का खुलासा किया है। टीम ने कोलकाता के साल्ट लेक इलाके में छापेमारी कर 522 करोड़ के जीएसटी घोटाला करने वाले दो सगे भाई अमित गुप्ता और सुमित गुप्ता को गिरफ्तार किया है।टीम दोनों को मंगलवार को कोलकाता से गिरफ्तार कर जमशेदपुर लेकर पहुंची और एमजीएम अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद दोनों को जेल भेजने की तैयारी में जुट गई। इस मामलें में टीम ने पूर्व में कारोबारी विक्की भलोटिया और शिव कुमार देवड़ा को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
100 से ज्यादा फर्जी कंपनी बानकर किया फर्जीवाड़ा :
मामले का खुलासा तब हुआ जब जमशेदपुर की जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने जांच की।जांच में पाया कि जमशेदपुर में कई ऐसी कंपनियां है जिनमें फर्जी तरीके से लेनदेन किया जा रहा है। जांच के क्रम में पाया गया कि 100 से ज्यादा कंपनियां ऐसी है जिसमें फर्जी तरीके से लेनदेन हो रहा है। अब तक इन कंपनियों में तीन हजार से ज्यादा के लेनदेन सामने आए है। जमशेदपुर में ही 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का जीएसटी घोटाला सामने आया है। इसके बाद एक टीम का गठन किया गया जिसमें सिनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर रौशन कुमार मिश्रा, इंटेलिजेंस ऑफिसर दिनेश कुमार, राजीव रंजन और राजेश कुमार शामिल थे. टीम ने अमित गुप्ता और सुमित गुप्ता को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया। जीएसटी घोटाले का आंकड़ा 5000 करोड़ तक जा सकता है।