टाटा स्टील के लिए चला ट्रक रास्ते में ही हो गया गायब, मधुबनी से स्क्रैप लेकर आ रहा था जमशेदपुर

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर/बिहार: बिहार के मधुबनी से स्क्रैप लेकर जमशेदपुर के टाटा स्टील के लिए चला ट्रक रास्ते में गायब हो गया. ट्रक के गायब होने के ट्रांसपोर्टर पवन राणा परेशान हो गए. वे लगातार ट्रक मालिक से ट्रक की जनकारिणलेन चाह रहे है पर उन्हे संतुष्ट जवाब नही मिल पा रहा है. दरअसल पश्चिम बंगलनके दुर्गापुर निवासी पवन राणा ट्रांसपोर्टर है. बिहार के मधुबनी स्थित लोहटा के चीनी मिल के स्क्रैप को सौरभ सिंह के ट्रक संख्या JH 05 BQ 1052 से जमशेदपुर के टाटा स्टील लेकर आ रहे थे. ट्रक में कुल 15,47,000 रुपए क्या स्क्रैप लदा था. उसे सुजीत कुमार नामक चालक द्वारा चलाया जा रहा था. पवन ने बताया कि 10 दिसंबर को ट्रक में स्क्रैप लोड कर दिया गया था. 12 दिसंबर को ट्रक जमशेदपुर के लिए चला था. उस वक्त मलिक को 35 हजार रूपए दिए थे. 16 दिसंबर को मालिक सौरभ ने फोन कर कहा कि ट्रक चांडिल में खराब हो गया है इसलिए और पैसे चाहिए. सौरभ को 15 हजार रूपए दिए. उसके बाद 19 दिसंबर तक चालक से बात हुई पर उसके बाद चालक को फोन बंद हो गया. ट्रक मालिक सौरभ ने भी उनका फोन उठाना बंद कर दिए. जब स्क्रैप भेजवाने वाले ने सौरभ को फोन किया तो सौरभ ने कहा कि उसने स्क्रैप को आठ लाख में बेच दिया है और खुद पांच लाख रुपए रख लिए है.

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed