बीडीओ की कार्यशैली से परेशान प्रधानों ने बीडीओ कार्यालय पर जड़ा ताला, मचा हड़कंप

0
Advertisements

सुलतानपुर:  विकास खंड कार्यालय कूरेभार पर परेशान ग्राम प्रधानों ने बीडीओ कार्यालय पर जड़ा ताला। कूरेभार बीडीओ की मनमानी से परेसान ग्राम प्रधानों ने लगा रहे गंभीर आरोप। प्रधानों का कहना विकास कार्यो में सहयोग नही करते बीडीओ कूरेभार। तानाशाही व मनमानी तरीके से कार्य करवाने व समय से मजदूरों का पैसा भुकतान न करने से प्रधानों ने जताया आक्रोश। विगत कुछ ही दिन पूर्व नवगत बीडीओ ज्ञानेंद्र मिश्रा को मिला है कूरेभार ब्लाक का कार्यभार। प्रधानों का आरोप नवगत बीडीओ मनमाने तरीके से जमा रहे धौष। सूत्रों की माने तो सारा विवाद गाँव मे हो रहे विकास कार्यो में कमीशन खोरी को लेकर बीडीओ और प्रधानों के बीच शुरू हुई है रार। इस बाबत डीपीआरओ आर के भारती का कहना मनरेगा से सम्बंधित है मामला मेरा कुछ कहना उचित नही। वही डीसी मनरेगा अनवर शेख ने भी झाड़ा पल्ला। साथ ही अन्य जिम्मेदार उच्चाधिकारियों ने साधी चुप्पी.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed