तीन तलाक पीड़ित ने अपनाया हिंदू धर्म, बदायूं के युवक से की शादी, बोली- मिस्ड कॉल से शुरू हुई थी कहानी…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- उत्‍तर-प्रदेश के बरेली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रुबीना का करीब 10 साल पहले मुस्लिम युवक से निकाह हुआ था। मगर उसने तीन तलाक दे दिया। एक दिन बदायूं निवासी प्रमोद की मिस्ड कॉल उनके फोन पर आई। उसके बाद जब रूबीना उर्फ प्रीति ने काल बैक की तो बातचीत शुरू हो गई। यहीं से दोनों की प्रेम कहानी शुरू हो गई।

Advertisements

तीन तलाक पीड़ित रुबीना ने मुस्लिम धर्म त्याग कर हिंदू धर्म अपना लिया। अपना नाम प्रीति रखकर बदायूं के प्रमोद संग सात फेरे ले लिए है। पंडित केके शंखधार ने अपने अगस्त्य मुनि आश्रम में दोनों का विवाह कराया है।

रुबीना ने बताया कि उसका करीब 10 साल पहले मुस्लिम युवक से निकाह हुआ था। मगर उसने तीन तलाक दे दिया। शुरू से ही हिंदू धर्म में आस्था रही मगर सहारा नहीं मिल रहा था। एक दिन बदायूं निवासी प्रमोद की मिस्ड कॉल उनके फोन पर आई।

उसके बाद जब रूबीना उर्फ प्रीति ने काल बैक की तो बातचीत शुरू हो गई। धीरे-धीरे दोनों इंस्टाग्राम पर बातचीत और वीडियो चैट करने लगे। दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई और शादी की बात कही।

रुबीना का कहना था कि उसे शुरू से ही हिंदू धर्म में आस्था थी। इसलिए उसने पहले अपना धर्म और नाम बदला फिर प्रमोद संग सात फेरे ले लिए। पंडित केके शंखधार ने हवन शुद्धि कर दोनों का विवाह संपन्न कराया।

 

 

 

 

Thanks for your Feedback!

You may have missed