विशिष्ट रंगमंच कलाकार के शताब्दी पुरूष के निधन पर किया गया श्रद्धांजलि अर्पित

Advertisements

बहरागोड़ा:- बरसोल छेत्र के पॉचरुलिया गांव अंतर्गत बिशिष्ट रंगमंच कलाकार शताब्दी पुरुष गिरिश चन्द्र जेना का निधन 15 फरवरी को अपने निवास पर हुआ। वे 103 वर्ष के थे। केवल झारखंड में ही नहीं बल्कि उन्होंने ओडिशा के विभिन्न स्थानों में नाटक के माध्यम से ओडिया भाषा का प्रचार-प्रसार किया।
वे अपने पिछे तीन पुत्र और छे पुत्री का भरपूर परिवार छोड़ गए हैं। शनिवार को पॉचरुलिया गांव में बिजन कुमार धड़ा के अध्यक्षता में आयोजित एक शोक सभा में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर अन्नदा महापात्र, मोतिलाल जेना, श्यामपद कर, शंकर कर, सुशिल मिश्र, अमर जेना, सुजित गिरि, देबदत्त धडा, सुजित जेना, आंगुर वाला धडा, गंगामणि जेना अपर्णा धडा तथा उमाशंकर चौबे उपस्थित रहे।

Advertisements
See also  सिदगोड़ा भीमा रोड में मकान का ताला तोड़कर जेवर व नकदी की चोरी

You may have missed