समाजसेवी के श्राद्धकर्म पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (धर्मेन्द्र कुमार सिंह):- मंगलवार को दिनारा प्रखंड क्षेत्र के बिसिकला पंचायत के जगदीशपुर निवासी समाजसेवी , भाजपा के वरीय प्रखर प्रवक्ता एवं ग्रामसेवक 90 वर्षीय स्वर्गीय श्याम बचन पांडेय के श्राद्धकर्म पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई । श्रद्धांजलि सभा के दौरान कोविड -19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए स्वर्गीय पांडेय के तैलचित्र पर स्थानीय प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई । साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा श्रद्धांजलि सभा के दौरान स्वर्गीय पांडेय के तैलचित्र के समक्ष उनकी मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई । साथ ही कार्यक्रम के उपरांत उनके कृतत्व पर प्रकास डालते हुए उनके बताए हुए दिशा निर्देश पर चलने को कहा गया । पुष्पांजलि अर्पित करने के दौरान जनप्रतिनिधियों ने कहा कि हम सब को उनके द्वारा बताए हुए दिशा निर्देश को अमल करना होगा । स्वर्गीय पांडेय के श्रद्धांजलि सभा के दौरान सभा स्थल पर सभी जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय ग्रामीणों की आंखे नम हो गयी । मौके पर उनके छोटे भाई विद्याधर पांडेय , शारंगधर पांडेय , ज्येष्ठ पुत्र अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक विन्देश्वरी पांडेय , कमला कांत पांडेय , अक्षयवट पांडेय ,गायत्री पांडेय , मार्कण्डेय चौबे , मिथलेश चौबे मलियाबाग , ज्योतिषाचार्य दिनेश पांडेय , मनोज पांडेय , राजेश पांडेय , समाजसेवी दिनेश पांडेय उर्फ सुरेश पांडेय , अजय पांडेय , पत्रकार संजय पांडेय ,समाजसेवी रघुवंश मुनि पांडेय ,राहुल पाठक ,ओमकार पाठक ,अंकुर पांडेय , धनंजय पाठक , शहरी तिवारी (पूर्व मुखिया सराव पंचायत) सहित जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय ग्रामीण लोग उपस्थित हुए ।

Advertisements

You may have missed