पश्चिमी सिंहभूम के शिक्षकों ने राज्य स्तरीय निपुण समागम में लिया हिस्सा

0
Advertisements

चाईबासा :  स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से रांची के प्रभात तारा मैदान में शिक्षण अधिगम सामग्री प्रदर्शनी के लिए निपुण समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें राज्य के सभी जिले के शिक्षकों ने विभिन्न स्वनिर्मित नवीनतम शिक्षण अधिगम सामग्रियों की प्रदर्शनी लगाई. पश्चिमी सिंहभूम जिले से शिक्षा परियोजना के एपीओ रघुवर तिवारी की अगुवाई में 15 सदस्यीय शिक्षक-शिक्षिकाओं की टीम निपुण समागम में हिस्सा लिया.

Advertisements

जिला में आयोजित निपुण समागम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले टीएलएम को राज्य निपुण समागम में शामिल किया गया. समागम में हिंदी, गणित, अंग्रेजी और जनजातीय भाषा के टीएलएम बनाए गए थे. पश्चिमी सिंहभूम से ‘हो’ जनजातीय टीएलएम शामिल किया गया.

पश्चिमी सिंहभूम की ओर उल्टे अर्थ बताने वाली जादुई बॉक्स, रंग बताने वाली घड़ी, बिग बुक में लोकप्रिय हो लोककथा पर लिखी गई बिइदु बूढ़ा की कहानी, आओ खेलो खेल, चटाई आदि रोचक टीएलएम का प्रदर्शन किया गया.

राज्य स्तरीय निपुण समागम में कृष्ण देवगम, राजेन्द्र प्रसाद नेवार, बुधराम महतो, अभिलाषा तिर्की, पुष्पा भुइयां,प्रेमजीत सिंह, संजय कुमार जारिका, ज्योति बसु बारिक, विद्यासागर लागुरी, शंभू सिंह महतो, हरिनारायण सिन्हा, संजीव कुमार बालमुचू मंगल सिंह मुंडा आदि शामिल हुए थे.

See also  आदित्यपुर : समाजसेवी अनंग प्रधान की पांचवीं पुण्य तिथि मनाई गई

Thanks for your Feedback!

You may have missed