28 जून से अमरनाथ यात्रा की शुरुआत होगी, अमरनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक में लिया गया फैसला.

Advertisements

जम्मू (एजेंशी):  अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 28 जून से होगी. अमरनाथ श्राइन बोर्ड की आज की बैठक में यह फैसला लिया गया. पिछले साल कोरोना महामारी के चलते अमरनाथ यात्रा को रद्द कर दिया गया था. लेकिन, इस साल 28 जून से इस यात्रा की शुरुआत फिर से होने जारही है. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया. ये यात्रा 28 जून से शुरू होकर रक्षाबंधन तक जारी रहेगी. गौरतलब है कि अमरनाथ की यात्रा को लेकर देशभर के भक्तों को साल भर इंतजार रहता है. यात्रियों के लिए इस यात्रा को सुगम बनाने के लिए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड व्यापक इंतजाम करता है. यात्रियों के रहने और खाने-पीने से लेकर उनके लिए बसों का इंतजाम किया जाता है. वहीं, इस यात्रा की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया जाता है. इस यात्रा का असर जम्मू कश्मीर के व्यापार पर भी पड़ता है और व्यापारियों को इस यात्रा से खासी उम्मीदें रहती हैं.

Advertisements

 

You may have missed