आज क्रीड़ा भारती रोहतास विभाग की बैठक कैमुर, कुदरा के पैराडाइज चिल्ड्रेन एकेडमी में किया गया

Advertisements

कैमुर /रोहतास (संवाददाता ):-आज क्रीड़ा भारती रोहतास विभाग की बैठक कैमुर, कुदरा के पैराडाइज चिल्ड्रेन एकेडमी में किया गयाइस बैठक की अध्यक्षता क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष सह काराकाट के पूर्व विधायक एवं मुख्य अतिथि श्री राजेश्वर राज जी ने किया!!इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, रोहतास विभाग के माननीय विभाग संघचालक श्री गणेश पांडे जी उपस्थित थे!!कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर और भारत माँ, खेल एवं खिलाड़ियों के आराध्य देव श्री हनुमान जी एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जन्म जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया । आज इस अवसर पर क्रीड़ा भारती कैमूर जिला इकाई का गठन किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष के रूप में धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह, मुखिया नेवरास पंचायत को दायित्व प्रदान किया गया, मंत्री के रूप में सत्यम कुमार, प्रमोद कुमार सिंह को सह मंत्री, रणधीर प्रताप सिंह को सह मंत्री, राजेश कुमार चौबे को उपाध्यक्ष का दायित्व प्रदान किया गया और साथ ही शेष है कार्यकारिणी के विस्तार पर विधिवत चर्चा हुई । इस बैठक को संबोधित करते हुए क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश्वर राज ने कहा कि क्रीड़ा भारती संपूर्णतया खेल और खिलाड़ियों का संगठन है उन्होंने कहा कि खेल से खिलाड़ियों के का स्वास्थ्य एवं चरित्र दोनों का निर्माण होता है और इसके साथ ही खिलाड़ियों द्वारा खेल में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान से राष्ट्र का निर्माण होता है। श्री राजेश्वर राज जी ने क्रीड़ा भारती के प्रारंभिक गठन से लेकर आज तक के संक्षिप्त इतिहास को बताते हुए संगठन को मजबूत करने की बात कही और आगामी कार्यक्रमों को अच्छे ढंग से करने पर विस्तृत चर्चा किये । इस अवसर पर आर एस एस के माननीय विभाग संघचालक श्रीमान गणेश पांडे जी ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल से खिलाड़ियों में राष्ट्रीयता की भावना पैदा होती है और इसके साथ ही नवगठित कैमूर जिला इकाई को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन रवि भूषण पांडेय मंत्री क्रीड़ा भारती रोहतास ने किया।इस बैठक में कैमूर के अलावे औरंगाबाद एवं बिक्रमगंज क्रीड़ा भारती के अधिकारी एवं कार्यकारणी के सदस्यों ने भाग लिया।

Advertisements

You may have missed