आज मैं भी कहता हूं कि डरो मत, भागो मत…,’ राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर बोले पीएम मोदी…
लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बर्द्धमान में कहा, मैंने पहले ही ये भी बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हार के डर से अपने लिए दूसरी सीट खोज रहे हैं. अब इन्हें अमेठी से भागकर रायबरेली सीट चुननी पड़ी है. ये लोग घूम-घूम कर सबको कहते हैं – डरो मत. मैं भी इन्हें यही कहूंगा- डरो मत… भागो मत.
देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बर्द्धमान पहुंचे और चुनावी जनसभा को संबोधित किया. पीएम ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तंज कसा. पीएम मोदी ने कहा, मैंने पहले कहा था कि राहुल गांधी वायनाड हार रहे हैं और वो नई सीट खोज रहे हैं. उनके चेले चपाटे कह रहे थे कि वो अमेठी से लड़ेंगे. लेकिन वो तो इतना डर गए हैं कि वायनाड से भागकर रायबरेली पहुंच गए हैं. वो देशभर में घूम-घूमकर कहते हैं कि डरो मत… डरो मत. आज मैं भी कहना चाहता हूं कि डरो मत… भागो मत.
पीएम मोदी ने कहा, मैं भी बताना चाहता हूं कि कांग्रेस पहले से भी कम सीटों पर सिमटने जा रही है. इस बार चुनाव भी पहले से कम सीटों पर लड़ रहे हैं. पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक को लेकर कहा, ये चुनाव जीतने के लिए नहीं, देश को बांटने के लिए चुनावी मैदान का उपयोग कर रहे हैं. ये अलायंस सिर्फ एक वोट बैंक के लिए समर्पित है.
पीएम मोदी का कहना था कि इस चुनाव का नतीजा साफ है. किसी जनमत सर्वे की जरूरत नहीं है. ये मैंने पहले भी कहा था कि उनके सबसे बड़े नेता चुनाव का सामना नहीं करेंगे और भाग जाएंगे. वो भागकर राजस्थान से राज्यसभा के पिछले दरवाजे से संसद पहुंचीं. वायनाड में भी शहजादे चुनाव हारेंगे और इसलिए वो दूसरी सीट की तलाश करेंगे. अब वो अमेठी में लड़ने से डर रहे हैं और रायबरेली भाग गए हैं. मैं उससे कहना चाहता हूं, डरो मत, भागो मत.