मनप्रीत हत्याकांड का बदला लेने के लिये कोर्ट गेट पर चलायी गयी थी गोली

0
Advertisements

जमशेदपुर :- सिविल कोर्ट के गेट नंबर 3 में और गोलमुरी थाना क्षेत्र में एही क दिन फायरिंग करने के मामले में पुलिस टीम ने कुल छह बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इसका खुलासा रविवार को सिटी एसपी के विजय शंकर ने पुलिस ऑफिस सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में किया. सिटी एसपी ने कहा कि घटना मनप्रीत हत्याकांड से जुड़ा हुआ है. मनप्रीत हत्याकांड का बदला लेने के लिये गोली चलायी गयी थी.
गिरफ्तार बदमाशों में उलीडीह डिमना रोड शिवाजी सिंह कॉम्पलेक्स का विक्की सिंह गिल उर्फ कुंडी, गोविंदपुर के जोजोबेड़ा पुनम अपार्टमेंट का अमन कुमार सिंह उर्फ टकला, गोलमुरी नामदा बस्ती रोड नंबर एक का राज पासवान उर्फ कल्लू, टेल्को के खड़ंगाझार हनुमान मंदिर के पास का मनीष कुमार रहेलू, छोटा गोविंदपुर का विक्की तिवारी उर्फ प्रकाश तिवारी और गोलमुरी साबरमती रोड का गोल्डी सिंह उर्फ गोल्डी बच्चा शामिल है.
बदला लेने के लिये चलायी गयी थी गोली
पत्रकारों से मामले का खुलासा करते हुये सिटी एसपी के विजय शंकर ने कहा कि मनप्रीत सिंह हत्या का बदला लेने के लिये बदमाशों ने कोर्ट गेट और गोलमुरी में गोली चलायी थी. घटना को कुल छह बदमाशों ने अंजाम दिया था. इसमें से तीन की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है. इसमें से विक्की सिंह उर्फ कुंडी, राज पासवान उर्फ कल्लू और अमन कुमार सिंह टकला का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. इनके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, 7.65 एमएम का देशी पिस्टल, दो पीस मैंगजीन, 3 पीस जिंदा गोली, तीन पीस खाली खोखा और पांच बाइक बरामद किया है.
छापेमारी टीम में ये थे शामिल
गोलमुरी थाना प्रभारी राजीव रंजन, सीतारामडेरा थाना प्रभारी अखिलेश मंडल, बिरसानगर थाना प्रभारी प्रभात कुमार, गोविंदपुर के थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह, गोलमुरी थाना के एसआइ कुंदन कुमार सिंह, सीतारामडेरा के एसआइ अभिनंदन कुमार, गोलमुरी थाना के नवीन कुमार राणा, रितेश तिग्गा, सीतारामडेरा के एसआइ ओम प्रकाश राय, आरक्षी शैलेंद्र कुमार, गोलमुरी के आरक्षी शैलेंद्र कुमार सिंह, दिलीप कुमार राम, आरक्षी मसिद्ध धान, धर्मेंद्र राम आदि शामिल थे.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed